जयपुरराजस्थान

भामाशाहों ने बैठक व्यवस्था के लिए सीमेंट की चार कुर्सियां भेंट की

शाहपुरा उपखंड की शंकर कॉलोनी निवासी कमला देवी,वरिष्ठ अध्यापक नरेन्द्र वर्मा,कपिल वर्मा,योगेश वर्मा आदि ने सेवानिवृत्त डीईओ स्व.प्रहलाद सहाय वर्मा की स्मृति में नारायण स्मृति पार्क,शाहपुरा व राउमावि,लोचूकाबास के परिसर में आमजन की बैठक व्यवस्था के लिए सीमेंट की चार कुर्सियां भेंट की है। सामाजिक कार्यकर्ता डॉ पूरणमल बुनकर ने कहा कि लोकहितार्थ के लिए वर्मा परिवार सदैव अग्रणी भूमिका में रहा है समय-समय पर इस प्रकार के सामाजिक कार्यों में सहयोग किया जाता रहा है। विधालय परिवार ने वर्मा परिवार का आभार प्रकट किया। भामाशाहों ने कहा कि आगे भी ऐसे सामाजिक कार्यों के लिए वे ओर उनका परिवार सदैव तत्पर रहेगा।भामाशाह ने आमजन को बैठने के लिए चार कुर्सियां की भेंट

Back to top button
error: Content is protected !!