
करेंट लगने से युवक की मौत
पैलानी। पैलानी क्षेत्र के पिपरहरी गांव निवासी 26 वर्षीय लालाराम यादव शनिवार शाम निवाईच हार लाही की कटाई करने गया था। हार स्थित रामबाबू के निजी नलकूप के पास पोल के सपोर्ट वायर में उतरे करंट से चिपक गया। करंट की चपेट में आकर उसकी दर्दनाक मौत हो गई। खेत गए भाई सचिन ने ट्यूबवेल के पास भाई को पड़े देखा तो सूचना गांव के बबलू द्विवेदी को दी। लालाराम को अस्पताल ले जा जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
शुभम त्रिपाठी
जिला प्रमुख बांदा