बस्ती

डियूटी से गायब सफाईकर्मी से सुविधा शुल्क लेकर प्रधान व सचिव प्रमाणित कर रहे फर्जी पेरोल

डियूटी से गायब सफाईकर्मी से सुविधा शुल्क लेकर प्रधान व सचिव प्रमाणित कर रहे फर्जी पेरोल- सूत्र

– कार्यक्रम में शादी जोड़ों को दिये गये सामानों में की गई हेरा फेरी का एडीओ समाज कल्याण अधिकारी प्रशांत खरे पर लगा आरोप

– विवाह सम्पन्न होने के बाद काफी शादी जोड़े व परिजन बिना जलपान व भोजन किये लौटे अपने घर 

– रामनगर ब्लाक के ग्राम पंचायत परसा शिवराज में तैनात सफाई कर्मी राम पूजन यादव डियूटी से रहता है गायब

– कप्तानगंज ब्लाक में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में व्यवस्थापक बना ड्यूटी से गायब सफाई कर्मी राम पूजन यादव

*कप्तानगंज बस्ती*- विकासखण्ड राम नगर के अंतर्गत ग्राम पंचायत परसा शिवराज में तैनात सफाईकर्मी राम पूजन यादव डियूटी से गायब करते हैं । ग्राम प्रधान किताबुल्लाह एवं सचिव शिव नन्दन त्रिपाठी की मिलीभगत से डियूटी से गायब सफाईकर्मी राम पूजन यादव का प्रतिमाह फर्जी पेरोल प्रमाणित हो रहा है । सूत्रों की माने तो ग्राम प्रधान किताबुल्लाह एवं सचिव शिव नंदन त्रिपाठी फर्जी पेरोल प्रमाणित करने के नाम पर ड्यूटी से गायब सफाई कर्मी राम पूजन यादव से मनचाहा सुविधा शुल्क लेते हैं । ग्राम प्रधान व सचिव जब बिना डियूटी किये सफाई कर्मी का फर्जी पेरोल प्रमाणित करेंगे तो ग्राम पंचायत में साफ सफाई कौन करेगा ? अर्थात ग्राम प्रधान व सचिव का सीधा मतलब है कि अपना काम बनता तो भाड़ में जाए जनता । 

      आपको बता दें कि विकासखंड कप्तानगंज के अंतर्गत सावित्री मैरिज हाल में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन हुआ जिसमें सामूहिक विवाह की जिम्मेदारी ड्यूटी से गायब सफाई कर्मी राम पूजन यादव की थी क्योंकि एडीओं समाज कल्याण प्रशांत खरे के पास तीन विकासखंड का चार्ज है प्रत्येक विकासखंड में दो – दो दिन बैठते हैं बाकी चार दिन कप्तानगंज ब्लॉक में सफाई कर्मी राम पूजन यादव व अन्य ब्लाक में प्राइवेट व्यक्ति एडीओ समाज कल्याण अधिकारी का कार्य देखता है । सामूहिक विवाह में 100 शादी जोड़ो का विवाह हुआ है जिसमें ब्लाक कप्तानगंज से 64 शादी जोड़ा ,विकासखंड दुबौलिया 31 शादी जोड़ा एवं नगर पंचायत कप्तानगंज से 05 शादी जोड़ा शामिल था । जिम्मेदार अधिकारियों / कर्मचारियों के द्वारा दुल्हा पक्ष से आये हुए बराती एवं दुल्हन की तरफ से आए हुए घराती के लिए जलपान एवं भोजन की व्यवस्था थी । शादी संपन्न होने के बाद कुछ शादी जोड़ो एवं घराती-बाराती को भोजन नहीं मिला । मीडिया टीम ने पड़ताल किया तो पता चला कि एक शादी जोड़ो को दिये गये गहना , कपड़ा ,बर्तन में एक साड़ी कम था । शादी जोड़ो से मीडिया टीम पूछताछ करके 01 साड़ी कम मिलने की सूचना एडीओ समाज कल्याण अधिकारी प्रशान्त खरे को दिया गया । एडीओ समाज कल्याण अधिकारी ने 01 साड़ी बाद में शादी जोड़ो को दिया जिसको लेकर मीडिया टीम और एडीओं समाज कल्याण अधिकारी से बाता कहनी हो गई उसी समय ड्यूटी से गायब सफाई कर्मी राम पूजन यादव का खुलासा हुआ कि सामूहिक विवाह हेतु गहना , कपड़ा, वर्तन की जिम्मेदारी सफाई कर्मी राम पूजन यादव की थी । जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है ।  सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में स्पष्ट दिख रहा है कि सफाई कर्मी राम पूजन यादव सामूहिक विवाह मे समस्त कार्यों को कर रहा है । अब बड़ी बात यह है कि सफाईकर्मी राम पूजन यादव की मूल तैनाती विकासखंड रामनगर में हैं तो राम पूजन यादव प्रतिदिन विकासखंड कप्तानगंज में कैसे चक्कर लगाता है ? जो जांच का विषय बना हुआ है । संबंध में ग्राम प्रधान किताबुल्लाह एवं सचिव शिवनंदन त्रिपाठी से फोन के माध्यम से जानकारी लेना चाहता तो ग्राम प्रधान व सचिव ने फोन रिसीव नहीं किया । जबकि रोजगार सेवक राकेश कुमार ने बताया कि सफाई राम पूजन यादव की तैनाती ग्राम पंचायत परसा शिवराज में है लगभग 06- 07 दिनों से सफाई कर्मी राम पूजन यादव ग्राम पंचायत में नही दिखाई दिये है और जानकारी ग्राम प्रधान व सचिव से प्राप्त कर लीजिए । उक्त प्रकरण में सहायक विकास अधिकारी शिवलाल ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं था अब मामला संज्ञान में आया है जांच कर कार्रवाई की जाएगी ।

Back to top button
error: Content is protected !!