
बिहार राज्य सब जूनियर बालक कबड्डी चैंपियनशिप का भव्य आगाज, दरभंगा ने किया जीत से शुरुआत
दरभंगा में आज तीन दिवसीय 22वीं बिहार राज्य सब जूनियर बालक कबड्डी चैंपियनशिप का उद्घाटन किया गया। बिहार राज्य कबड्डी संघ के सचिव कुमार विजय, दरभंगा जिला कबड्डी संघ अध्यक्ष संजय कुमार सिंह और उप महापौर नाजिया हसन ने इस आयोजन का शुभारंभ किया।
प्रतियोगिता में बिहार के विभिन्न जिलों से आई टीमों का स्वागत किया गया। किड्स हेवन स्कूल, दरभंगा के बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से समां बांध दिया। इस अवसर पर संजय कुमार सिंह और पप्पू सिंह ने कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों के खेल कौशल में सुधार होगा।
उद्घाटन मैच में दरभंगा ने गया को 36-34 से हराया, जबकि दूसरे मुकाबले में पटना ने मधुबनी को 36-13 से हराकर प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।
प्रतियोगिता के सफल संचालन में जयशंकर चौधरी और अरुण कुमार महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। इस प्रतियोगिता से राष्ट्रीय स्तर के लिए बिहार के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा, जो राज्य का मान बढ़ाएंगे।