उत्तर प्रदेश

मंगलवार 11 मार्च 25-UP कैबिनेट के महत्वपूर्ण निर्णय

*UP कैबिनेट के महत्वपूर्ण निर्णय..*

♦️•1-जनपद बलिया में मेडिकल कॉलेज हेतु निशुल्क भूमि चिकित्सा शिक्षा विभाग को हस्तांतरण प्रस्ताव को मंजूरी

♦️•2-जनपद बुलंदशहर मे नर्सिंग कॉलेज निर्माण हेतु निशुल्क भूमि चिकित्सा शिक्षा विभाग को हस्तांतरण प्रस्ताव को मंजूरी

♦️•3- जनपद इटावा के सैफई में उत्तरप्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय में 300 बेडेड गायनी,व 100 बेडेड पिड्याट्रिक ब्लॉक को सम्मिलित करते हुए निर्माण हेतु पुनरीक्षित परियोजना को स्वीकृति

♦️•4- उत्तरप्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन की “आगरा मेट्रो सेवा” हेतु उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग की भूमि को आवास एवं शहरी नियोजन विभाग को निशुल्क हस्तांतरण प्रस्ताव को मंजूरी

♦️•5- उत्तरप्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन की आगरा मेट्रो रेल परियोजना के दूसरे कॉरिडोर के मेट्रो डिपो हेतु गृह विभाग की भूमि का आवास शहरी नियोजन विभाग के पक्ष में निशुल्क हस्तांरण प्रस्ताव को मंजूरी

♦️•6- स्टाम्प विभाग हेतु- 10 हजार से 25 हजार तक के मूल्य के भौतिक स्टाम्प को निष्प्रयोजय(चलन से बाहर) करने हेतु शासनादेश निर्गत करने के प्रस्ताव को मंजूरी,अब ई-स्टाम्प के द्वारा ही कार्य किया जाएगा,5630.87 करोड़ मूल्य के यह स्टाम्प विभिन्न ट्रेजरीज़ में रखे थे,अतः यह निर्णय लिया गया, कमेटी द्वारा इसको अमल में लाया जाएगा

♦️•7- सात (7 ) कार्मिकों को 7वे वेतनमान आयोग की सुविधा देने के सम्बंध मंजूरी(साइंस एंड टेक्नोलॉजी के 7 कर्मी)

♦️•8- गेहूं का समर्थन मूल्य घोषित- ₹2425/क्विंटल से खरीद होगी,17 मार्च 2025 से 15 जून 2025 तक 6500 क्रय केंद्र स्थापित किये जायेंगे,इनमें खरीद होगी

♦️•9- जनपद हरदोई के तहसील सदर में महर्षि दधीचि कुंड के पास की भूमि को पर्यटन विकास हेतु भूमि का निशुल्क हस्तांतरण प्रस्ताव को मंजूरी

♦️•10- कानपुर में उत्तरप्रदेश सहकारी कताई मिल संघ लिमिटेड के बंद पड़ी कताई मिलो की भूमि को औद्योगिक प्रयोग हेतु यूपीसीडा को निशुल्क हस्तांतरण प्रस्ताव को मंजूरी,लगभग 451.20 एकड़ भूमि UPSIDA को हस्तांरित होगी

♦️•11- राज्य स्मार्ट सिटी योजना अंतर्गत राज्य द्वारा घोषित 7 नगर निगम के कार्यकाल को 2 वर्ष हेतु बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी/गाज़ियाबाद,मेरठ,फिरोजाबाद, अयोध्या, मथुरा वृंदावन, गोरखपुर, शाहजहांपुर नगर निगम

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!