[pj-news-ticker]

A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेक्राइमविदेशसमाचार

पाकिस्तान में पैसेंजर ट्रेन को हाईजैक कर लिया गया

चैनल से जुड़ने के लिए इमेज पर क्लिक करें

वंदेभारत लाईवटीवीनयुज-: पाकिस्तान में बलूच लिबरेशन आर्मी ने मंगलवार 11 मार्च को एक पैसेंजर ट्रेन को हाईजैक कर लिया है। बीएलए आर्मी ने यह दावा किया कि उसके लड़ाकों ने जाफर एक्सप्रेस पर हमला कर उसे हाईजैक कर बंधक बना लिया है। पाकिस्तानी अखबार द डॉन बलूचिस्तान के प्रवक्ता के हवाले से यह रिपोर्ट दी गई। पाकिस्तान सरकार बोली कि इमरजेंसी लागू कर दी गई। एक बयान में बीएलए ने कहा कि हमारे लड़ाकों ने माशकाफ धादर बोलान में इस ऑपरेशन को पलान किया है। रेलवे ट्रैक को उड़ा दिया गया, जिसके बाद जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को रूकना पड़ा। इस ट्रेन को हाईजैक कर यात्रिरों को बंधक बना लिया गया है।प्राप्त जानकारी अनुसार बंधकों में पाकिस्तानी सेना पुलिस एंटी टेररिजम फोर्स और इंटर सर्विसेस के एजेंट भी शामिल हैं। जो पंजाब जा रहे थे। बीएलए ने कहा कि हमारे खिलाफ कोई मिलिट्री कार्यवाही की कोशिश की तो सभी बंधक यात्रियों को मार दिया जायेगा। जिसकी जिम्मेदारी पाकिस्तान सेना की होगी।जानकारी अनुसार इस ऑपरेशन का नेतृत्व बीएलए की फिदायीन यूनिट और मजीद बिग्रेड कर रही है। जिसका समर्थन जिराब इंटेलिजेंस विंग कर रही है। हाईजैक की गई ट्रेन में 09 कोच थे और उसमें 500 यात्री सवार थे। जिसे हथियारबंद लोगों ने टनल नंबर -8 में रोक लिया गया। बलूच आर्मी का दावा है कि इसमे 120 यात्रियों को बंधक बनाया गया और 06 सैनिकों की हत्या की गई।

[yop_poll id="10"]

अनंतपद्मनाभ

D Anant Padamnabh, village- kanhari, Bpo-Gorakhpur, Teh-Pendra Road,Gaurella, Distt- gpm , Chhattisgarh, 495117,
Back to top button
error: Content is protected !!