
*जयपुर, 11 मार्च।* हाथ में लाल रंग के गुब्बारे लिये नन्हें बच्चे और हर बच्चे के चेहरे पर खिली मुस्कान…जी हां, कुछ ऐसा ही नजारा था मंगलवार को जिले कलेक्ट्रेट सभागार का। जहां राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत सीएचडी यानी कॉन्जेनिटल हार्ट डिजीज के सफल ऑपरेशन के लाभार्थी बच्चों एवं उनके अभिभावकों का अभिनंदन किया गया।
जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में आयोजित हुए कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय जयपुर प्रथम एवं द्वितीय द्वारा योजना के तहत लाभांवित हुए 21 बच्चों का केक काटकर एवं उपहार प्रदान कर अभिनंदन किया गया। इस दौरान जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने सीएचडी में सर्जरी किए गए बच्चों एवं उनके अभिभावकों से संवाद भी किया। उन्होंने अभिभावकों से भी यह अपील की कि वे इस मौके पर संकल्प लें कि उनके आस पड़ोस में इस प्रकार का कोई बच्चा हो जो सीएचडी से ग्रसित हो तो वे उस बच्चे के उपचार में सहयोग करेंगे।
अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रथम श्रीमती विनीता सिंह ने बताया कि चिकित्सा विभाग का राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम उन बच्चों के लिए वरदान साबित हुआ है जो जन्म से ही विभिन्न शारीरिक समस्याओं से जूझ रहे हैं। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के प्रयासों की वजह से न केवल इन बच्चों का इलाज निःशुल्क किया गया बल्कि उन्हें एक स्वस्थ और उज्ज्वल भविष्य की राह भी दिखाई है। उन्होंने कहा कि चिकित्सा विभाग, सीएमएचओ और राजस्थान बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम टीम के प्रयास प्रशंसनीय हैं और इस पुनीत कार्य को उत्तरोत्तर नए मुकाम देने की आवश्यकता है।
कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जयपुर द्वितीय डॉ. हंसराज भदालिया, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जयपुर प्रथम डॉ. रवि शेखावत, आरसीएचओ जयपुर प्रथम डॉ. आशा मीणा, आरसीएचओ जयपुर द्वितीय डॉ. प्रमिला मीणा, डीआईईसी मैनेजर, जयपुर प्रथम संगीता शर्मा, एडीएनओ जयपुर द्वितीय डॉ. दिलीप शर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जयपुर प्रथम श्री अखिलेश शर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी जयपुर द्वितीय श्रीमती रिचा सारस्वत मौजूद रहे।