
अलीगढ़ में 17 साल से रह रहे चार अवैध बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार
टप्पल पुलिस ने जट्टारी चौकी क्षेत्र की नई बस्ती से 17 साल से अवैध रूप से रह रहे चार बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है । एक महिला भी शामिल है । आरोपियों ने फर्जी आधार कार्ड बनवाकर पहचान छुपाने की कोशिश की थी । पुलिस के अनुसार , गिरफ्तार आरोपी मकसूद खान , उसकी पत्नी साहिना और दो बेटे मोहम्मद तौफीक व मोहम्मद साबिर मूल रूप से बांग्लादेश के जिला जिसोर के निवासी हैं । वे 2008 में अवैध रूप से भारत आए और जट्टारी में झुग्गी बनाकर रह रहे थे । पुलिस ने इनके पास से दो फर्जी आधार कार्ड और तीन मोबाइल फोन बरामद किए हैं । आरोपियों के खिलाफ विदेशी अधिनियम और अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है ।