
विधान सभा तरबगंज के बेलसर की मदीना मस्जिद में मेराजुन्नबी के उपलक्ष में एक धार्मिक सभा का आयोजन किया गया जिसमें मुस्लिम धर्म गुरु एवं सामाजिक सामाजिक कार्यकर्ता मौलाना जमाल अख्तर सदफ गोंडवी ने मोहम्मद साहब के मेराज और उनकी जीवनी पर संबोधन किया,
उन्होंने कहा मोहम्मद साहब सर्व मानव संसार के लिये इश्वर के दूत बनाकर भेजे गए हैं,
मोहम्मद साहब ने अपने उपदेशों इस बात पर अधिक जोर दिया कि भूखों को खाना खिलाओ,प्यासों को पानी पिलाओ, तथा पड़ोसियों के साथ शिष्टाचार एवम सदव्यवहार के साथ पेश आओ,
उन्होंने ये भी कहा की सर्व संसार कि रचना मोहम्मद साहब के लिए की गई,
मोहम्मद साहब पूरी दुनिया को अमन शान्ति का संदेश दिया ,
आज उनके मार्ग पर चलकर जीवन को सुंदर और सहज बनाया जा सकता है,
उनके बाद मशहूर इस्लामिक कवि जमील गोंडवी ने नात शरीफ पढा मस्जिद के खतीब ओ इमाम हज़रत कारी ज़ाकिर साहब ने अंत मे सबका शुक्रियः अदा किया और दुवा मांगी।
अहमद रजा खान जिला संवाददाता गोंडा वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़