
आपको बता दें कटनी के जिला शिक्षा केन्द्र बहोरीबंद के अन्तर्गत आने वाले शा, प्राथमिक शाला सोमा कला का पूर्व निर्मित शाला भवन क्षतिग्रस्त होने से बच्चे रोड़ में या पेड़ के नीचे पढ़ने को मजबूर हैं। वही शासकीय प्राथमिक शाला सोमा कला के अध्यापक श्री महेश प्रसाद यादव जी ने बताया कि कई बार लिखित सिकायत करने पर भी अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे
रहे