A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

होली को लेकर गोविंदपुर पुलिस का अलर्ट मोड: अवैध शराब तस्करी के खिलाफ वाहन चेकिंग अभियान तेज

होली को लेकर गोविंदपुर पुलिस का अलर्ट मोड: अवैध शराब तस्करी के खिलाफ वाहन चेकिंग अभियान तेज

होली को लेकर गोविंदपुर पुलिस का अलर्ट मोड: अवैध शराब तस्करी के खिलाफ वाहन चेकिंग अभियान तेज


गोविंदपुर: होली पर्व को देखते हुए गोविंदपुर पुलिस प्रशासन ने अवैध शराब तस्करों के खिलाफ अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग अभियान को तेज कर दिया गया है ताकि झारखंड से बिहार में शराब की तस्करी पर रोक लगाई जा सके। पुलिस की पैनी निगाहें खासकर उन वाहनों पर हैं जिनका इस्तेमाल शराब तस्करी के लिए किया जा सकता है।

वाहन चेकिंग अभियान तेज

थानाध्यक्ष राजीव कुमार पटेल के निर्देश पर एएसआई रूपेश पासवान के नेतृत्व में बुधवार को गोविंदपुर चौक स्थित जांच चौकी पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस ने यात्री बस, पिकअप वैन, टेंपो, ई-रिक्शा और दोपहिया वाहनों की सघन तलाशी ली।

कम उम्र के वाहन चालकों को हिदायत

वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने दो पहिया वाहनों की डिक्की भी खंगाली। साथ ही, जो कम उम्र के लड़के बिना लाइसेंस के वाहन चला रहे थे, उन्हें सख्त हिदायत देकर छोड़ दिया गया। पुलिस ने स्पष्ट किया कि यातायात नियमों का पालन नहीं करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

झारखंड सीमा से लगते इलाके में कड़ी निगरानी

गौरतलब है कि गोविंदपुर थाना क्षेत्र की सीमा झारखंड से लगती है, जिसके चलते होली के दौरान शराब माफियाओं की गतिविधियां बढ़ जाती हैं। पुलिस इस बात को ध्यान में रखते हुए शराब तस्करों और धंधेबाजों के खिलाफ विशेष निगरानी अभियान चला रही है।

शराब तस्करों पर पुलिस की पैनी नजर

एएसआई रूपेश पासवान ने बताया कि होली पर कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए यह अभियान लगातार जारी रहेगा। पुलिस की कोशिश है कि अवैध शराब की तस्करी और इसकी बिक्री पर पूरी तरह से रोक लगाई जाए ताकि लोग होली का त्यौहार शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में मना सकें।

स्थानीय लोगों की प्रतिक्रिया

गोविंदपुर पुलिस के इस सख्त रवैये से शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया है, वहीं आम लोग पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना कर रहे हैं। स्थानीय निवासियों का कहना है कि इस तरह के अभियान से अवैध शराब के कारण होने वाली अप्रिय घटनाओं को रोका जा सकेगा और त्योहार सुरक्षित माहौल में मनाया जा सकेगा।

गोविंदपुर पुलिस प्रशासन द्वारा इस तरह की सख्ती से शराब माफियाओं की गतिविधियों पर काफी हद तक लगाम लगने की उम्मीद है। पुलिस का यह अभियान होली तक लगातार जारी रहेगा।


Discover more from Vande Bharat Live Tv News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Back to top button
error: Content is protected !!