
प्रेस विज्ञप्ति
अमानतगढ़ जिला बुग्गावाला
उत्तरप्रदेश
*एसएसपी ने किया अमानतगढ़ चौकी के नए भवन का उद्घाटन*
*बुग्गावाला*
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) हरिद्वार ने मंगलवार को बुग्गावाला थाना क्षेत्र की अमानतगढ़ पुलिस चौकी के नए भवन का उद्घाटन किया। इस अवसर पर पुलिस अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम के दौरान एसएसपी ने कहा कि नया भवन पुलिस कर्मियों के लिए सुविधाजनक होगा और इससे कानून-व्यवस्था बनाए रखने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि पुलिस चौकी को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है, जिससे क्षेत्र के लोगों को बेहतर पुलिस सेवाएं मिलेंगी। उन्होंने पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों से जनता के साथ मैत्रीपूर्ण व्यवहार बनाए रखने और कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने की अपील की।
इस मौके पर स्थानीय ग्राम प्रधान, समाजसेवी और अन्य जनप्रतिनिधियों ने पुलिस प्रशासन को इस पहल के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि नए भवन के निर्माण से पुलिसकर्मियों को बेहतर कार्य वातावरण मिलेगा और क्षेत्रवासियों को अधिक सुरक्षित माहौल उपलब्ध होगा।
समारोह के दौरान एसएसपी ने पुलिसकर्मियों को अनुशासन और ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि आम जनता और पुलिस के बीच विश्वास बढ़ाने के लिए संवाद आवश्यक है और पुलिस को हर संभव प्रयास करना चाहिए कि लोग खुद को सुरक्षित महसूस करें।
इस अवसर पर एस पी देहात शेखर सुयाल, सीओ बुग्गावाला संजय चौहान, थाना प्रभारी भगवान मेहर, व अन्य पुलिस अधिकारी, पत्रकारगण और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।
✍🏻 *ज़ाकिर गौड़*
VANDE Bharat live tv news,Nagpur
Editor
Indian council of Press,Nagpur
Journalist
Contact no.9422428110/9146095536
Plot no.18/19,Flat no.201,Harmony
emporise Payal -pallavi society new
Manish Nagar somalwada nagpur -440015