A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

रमजान की फजीलत चारों तरफ बरकतों की नूर में बरस रही है 

नन्हे मुन्ने बच्चे भी कर रहे हैं हर रोज कुरान की तिलावत

जौनपुर।मुकद्दस माहे रमजान में बच्चे भी रोजा रखते हुये मस्जिद में कुरान की तिलावत कर रहे हैं।शहर के मदरसा हनफिया स्थित नवाब साहब का अहाता की मदीना मस्जिद में नमाज के लिए लोग पहुंच रहे हैं। 6 साल से 14 साल तक के बच्चे भी इस पाक महीने में पूरी कुरान की तिलावत कर रहे हैं । उसके साथ ही दीनी मालूमात भी हासिल कर रहे हैं । एक साथ मस्जिद में बैठकर इफ्तार भी कर रहे हैं।

इस मौके और मौलाना कयामुद्दीन, हाफिज मोहम्मद हसीन बच्चों को अच्छे दीनी तालिमात के साथ साथ रोजे की फजीलत से भी रूबरू करा रहे हैं । वे नाते नबी का नजराना भी बच्चों से सुन रहे हैं । मां बाप भी खुश हैं कि बच्चे अच्छी तालीम इस पाक महीने में रोजा रख कर के अल्लाह की इबादत में लगे हैं । माहे रमजान में इबादत का पुण्य बच्चों के साथ-साथ उनके मां-बाप को भी मिलता रहेगा। कुछ बच्चे हाफिज ए कुरान भी हो रहे हैं। रमजान की फजीलत चारों तरफ बरकतों की नूर में बरस रही है

इस मौके पर मरकजी सीरत कमेटी के नायब सदर शकील मंसूरी ने कहा कि अल्लाह का हम बंदों के ऊपर करोड़ों एहसान हैं । उसने हमें रमजान जैसी अजीम नेमत से नवाजा है। रोजा इबादत का दरवाजा है। अगर हम किसी को बताए नहीं तो उसे इल्म नहीं होगा कि हम रोजा हैं। लिहाजा इसे शहरे रमजान यानी अल्लाह का महीना कहा जाता है।

Back to top button
error: Content is protected !!