
कोटा/ केशवपुर इलाके में 6 दिन पहले हुए मंदिर में चोरी का आरोपी गिरफ्तार, चोरी का सामान खरीदने वाला आरोपी भी पकड़ा गया, महावीर नगर थाना सीआई राम लक्ष्मण गुर्जर ने बताया कि 1 फरवरी को केशवपुर इलाके से रामजानकी मंदिर से चांदी का मुकूट ओर छत्र चोरी हुआ था, चोर दिनेश सिंह जो पालि का रहने वाला है, उसके ऊपर 5000 का इनाम घोषित था, चोरी का सामान मकबरा क्षेत्र के सूनार राजकुमार सोनी से बरामद किया गया