A2Z सभी खबर सभी जिले की

साहू समाज धर्मशाला के अध्यक्ष बने लीलाधर साहू* 

साहू समाज धर्मशाला के अध्यक्ष बने लीलाधर साहू* 

*साहू समाज धर्मशाला के अध्यक्ष बने लीलाधर साहू*

हमीरपुर जनपद के राठ में साहू समाज परिवार का दिव्य फूलों की होली का कार्यक्रम आज दिनांक 14 मार्च 2025 को आयोजित हुआ इसी कार्यक्रम के दौरान न्यू निर्वाचित उम्मीदवार चार लोगों ने पर्चा दाखिल किया अध्यक्ष पद के लिए लखन किशोर साहू, संजय साहू, खुल्ले साहू, लीलाधर साहू, जिसमें साहू समाज के द्वारा लीलाधर साहू को न्यू निर्वाचित अध्यक्ष घोषित किया।

संचालन करते हुए पूर्व अध्यक्ष मईयादीन साहू( एम डी साहू) ने बताया कि हर 3 वर्ष में न्यू अध्यक्ष बनाया जाता है जो की साहू धर्मशाला एवं समाज का विकास हो इसी कार्यक्रम के दौरान न्यू निर्वाचित अध्यक्ष लीलाधर साहु ने कहा कि मैं अपने कार्यकाल में सबसे पहले एक कैंटीन का निर्माण कराऊंगा इसके बाद जो भी समाज का सहयोग मिलेगा उसी के साथ विकास होगा

इसी कार्यक्रम के दौरान बड़े ही धूमधाम से समाज के सभी साथियों ने मिलकर होली मनाई और एक दूसरे को गुलाल लगाकर माला पहनकर सम्मान किया इस कार्यक्रम के दौरान पूर्व अध्यक्ष मईयादीन साहू, पूर्व महामंत्री खुल्ले साहू ,महामंत्री लखन किशोर साहू ,ऑडिटर शिक्षक गोविंद दास साहू ,कोषाध्यक्ष चंद्रशेखर साहू ,संरक्षक राम नारायण साहू, संरक्षक घनश्याम साहू, लखन साहू ,मुन्नी दादा साहू, हरीश साहू ,दयाराम साहू ,मुन्नालाल साहू, हरिमोहन साहू ,पूर्व अध्यक्ष विकास साहू ,राम अवतार साहू, पत्रकार दीपक साहू ,आलोक साहू, संजय साहू, रवि साहू , जे पी साहू, निरपत साहू ,पुष्पेंद्र साहू ,पवन साहू समाज के सभी लोग उपस्थित रहे

Back to top button
error: Content is protected !!