A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

जिले मीरजापुर 2493 स्थानों पर स्थापित होलिकाओं का दहन

जिले मीरजापुर 2493 स्थानों पर स्थापित होलिकाओं का दहन,

मीरजापुर जिले के 2493 स्थानों पर स्थापित होलिकाएं गुरुवार देर रात दहन की गईं। लोगों ने इस दौरान हालिका की पूजा पाठ करके उसमें आग लगाई। ढोल-तासे पर होली गीत गाकर होलिका दहन किया गया। होली, रमजान पर किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं हो इसके लिए पुलिस की ओर से सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए है। वहीं 14 मार्च को होली का त्योहार होगा। होलिका व होली के दिन ड्रोन कैमरे से लोगों पर निगाह रखी जाएगी, ताकि किसी ने अराजकता फैलाने का प्रयास किया तो उसे चिन्हित करके कार्रवाई की जा सके। शराब पीकर उत्पात मचाने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी। होलिका दहन व होली त्योहार के दौरान जुमे की नमाज को देखते हुए थाने की पुलिस के अलावा कुल चार कंपनी पीएसी लगाई जाएगी। इसके अलावा जगह-जगह छत पर पुलिस कर्मियों की ड्यूटी रहेगी। जुमे की नमाज के दौरान प्रत्येक मस्जिद पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध रहेंगे। इसके अलावा हर थाना क्षेत्र में मोबाइल टीम, क्यूआरटी भ्रमण चुनार में जलती होलिका जागरण कर सुरक्षा का जायजा लेती रहेगी।सुवह से लेकर शाम तक जिलेभर में चलाया उड़ाया जाएगा ड्रोन कैमरा होली व रमजान के जुमे के नमाज को देखते हुए पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के लिए सुबह से लेकर शाम तक ड्रोन कैमरे को सुबह से शाम तक उड़ाया जाएगा, जिससे लोगों पर निगाह रखी जा सके। ड्रोन कैमरे से रखी गई निगाह, पुलिस के साथ चार कंपनी पीएसी तैनात

• उत्पात मचाने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी होली व रमजान को देख सुरक्षा के प्रबंध त्योहार को देखते हुए सुरक्षा के किए गए कड़े प्रबंध 6 होली व रमजान को देखते हुए पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए है। प्रत्येक मस्जिद में पुलिस बल तैनात किए गए है। इसके अलावा थाने की। की पुलिस अपने अपने क्षेत्र में भ्रमण करके सुरक्षा का जायजा लेती रहेगी। पीएसी भी तैनाती की गई है। क्यूआरटी के अलावा पुलिस मोबाइल टीम भी निगरानी करती रहेगी। – सोमेन बर्मा, पुलिस अधीक्षक, मीरजापुर। इस दौरान किसी ने हुडदंग करने का प्रयास किया तो उसकी गतिविधियों को ड्रोन कैमरे में कैद करके उसके खिलाफ कार्रवाई की जा सके।

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!