
जनपद मिजापुर थाना चुनार चोरी के 02 मोटर साइकिल के साथ 02 आरोपी गिरफ्तार चुनार पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी चोरी की दो मोटरसाइकिल हुई बरामत
चोरों के आतंक से परेशान पूरा चुनार नगर चोर साइकिल मोटरसाइकिल अन्य सामानों की धड़ल्ले से कर रहे चोरी की मोटर साइकिल के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार।
जनपद मिजापुर थाना चुनार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने हेतु अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़, चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाते हुए संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी/बरामदगी एवं प्रभावी कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को निर्देश दिये गये है।उक्त निर्देश के अनुक्रम में सोमवार को उप-निरीक्षक उदयनारायण सिंह मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबीर की सूचना के आधार पर थाना चुनार क्षेत्रान्तर्गत उस्मानपुर रेलवे लाइन के पास चोरी की 02 मोटर साइकिल सुपर स्पलेन्डर व अपाचे मोटर साइकिल सवार 02 अभियुक्तगण 1. नान्हक उर्फ गोविन्द पुत्र मुन्नीलाल निवासी लालदरवाजा थाना चुनार जनपद मीरजापुर व 2. प्रवीण उर्फ लालू पुत्र विजय रावत निवासी लाल दरवाजा थाना चुनार जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना चुनार पुलिस द्वारा अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेजा गया।