
चीचली नरसिंहपुर से रिपोर्टर गरीब दास चौधरी
गेहूं चना की फसल पर खतराएक तरफ किसान गेहूं चना की फसलों की कटाई की तैयारी कर रहा है तो दूसरी ओर बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि की संभावना ने उनकी चिंता बढ़ा दी है ।आज बुधवार शाम हुई बूंदाबांदी से खेत में खड़ी फसल को नुकसान होने की संभावना है ।कटाई के समय बारिश बनी मुसीबत । मार्च के अंतिम सप्ताह में गेहूं और चना की फसल पूरी तरह पकाने लगती है और अप्रैल की शुरुआत में इसकी कटाई जोरों पर होती है लेकिन मौसम खराब होने से किसानों की फसल खराब होने का डर सताने लगता है ।खेती में फसल खड़ीगेहूं फसल पानी पड़ने से गिर जाती है जिससे गुणवत्ता प्रभावित होने का डर रहता है।आज बुधवार शाम को गरज के साथ बूंदाबांदी होने से किसान को फसल खराब होने का डर व्याप्त है।