
सिद्धार्थनगर, बोर्ड परीक्षा को लेकर प्रशासन ने तैयारी शुरु कर दी है। परीक्षा
शांतिपूर्ण कराने के लिए जिेले में पांच जोनल, 12 सेक्टर और
114 स्टेटिक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए है। पांचों तहसील में
एसडीएम को जोनल मजिस्ट्रेट बनाया गया है।
जिले में 22 फरवरी से शुरु हो रही बोर्ड परीक्षा के लिए 114
परीक्षा केंद्रों पर 60523 परीक्षार्थी बोर्ड की परीक्षा के लिए
पंजीकृत है। परीक्षा को लेकर प्रशासन से तैयारी तेज कर दी
है। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में कंट्रोल रुम स्थापित
करने की कवायद तेज कर दी गई है। जनपद में सभी तहसीलों
में उपजिलाधिकारियों को जोनल मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।
जबकि 12 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 114 स्टेटिक मजिस्ट्रेट भी नियुक्त
कर दिए है। परीक्षा में प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर केंद्र व्यवस्थापक के
अलावा एक वाह्य कद्र व्यवस्थापक तैनात रहेंगे।
बोर्ड परीक्षा को सकुशल, निष्पक्ष और नकल विहीन कराने के
लिए जनपद में पांच सचल दस्ता टीम का भी गठन किया जा
रहा है। इनमें डायट के प्राचार्य, जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक
शिक्षा अधिकारी आदि शामिल किए जाएंगे। गठित सचल दस्ता
परीक्षा के दिन विभिन्न परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण करेंगे।
गड़बड़ी मिलने पर रिपोर्ट करेंगे।
बोर्ड परीक्षा के दौरान किसी भी स्तर पर गड़बड़ी होने की आशंका
के मझ्देनजर जिले में रात कॉलीन निरीक्षण के लिए पांच टीमों का
गठन किया जा रहा है। इन टीमों में उप प्राचार्य, डीआईओएएस,
बीएसए आदि शामिल होंगे। यह टीम रात के समय निरीक्षण कर
केंद्रों की ्यवस्था का जायजा लेगी।
बोर्ड परीक्षा को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में है। कंट्रोल रूम की
स्थापना समेत जोनल, सेक्टर और स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती
संबंधी प्रक्रिया भी पूरी की जा रही है। परीक्षा के पहले सभी
तैयारियां पूर्ण कर ली जाएंगी।
-सोमारू प्रधान, डीआईओएस