[pj-news-ticker]

A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेनागपुरमहाराष्ट्र

हिंसा में जो नुकसान हुआ, उसकी भरपाई दंगाइयों करवाई जायेगी

चैनल से जुड़ने के लिए इमेज पर क्लिक करें

वंदेभारतलाइवटीव न्युज नागपुर-: नागपुर शहर में 17 मार्च सोमवार को हुई हिंसा आगजनी मामले में आज शनिवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने पुलिस आयुक्त और नागपुर के पालक मंत्री के साथ बैठक की । बैठक के पश्चात मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस जी ने कहा कि इस घटना में जिनका भी नुकसान हुआ है, उनके नुकसान की भरपाई हिंसा फिलाने वाले आरोपियों के पैसों से करवाई जायेगी। यदि आरोपी पैसे देने में असमर्थ रहते हैं तो फिर आरोपियों की संपत्ति से नुकसान की भरपाई कराई जायेगी। ज्ञात हो कि सोमवार 17 मार्च को नागपुर शहर के महल एवं हंसापुरी में हिसा और आगजनी तोड़फोड़ की घटनाएं हुई थी। अब महाराष्ट्र सरकार इस मामले को लेकर सख्त कार्रवाई करने के मोड़ में आ गई है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस जी और नागपुर जिले के पालक मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले जी ने इस हादसे को गंभीरतापूर्वक लेते हुए समीक्षा बैठक की। बैठक के बाद पत्रकार परिषद में मुख्यमंत्री जी ने कहा कि दंगाइयों को किसी प्रकार से छोड़ा नही जायेगा। हिंसा आगजनी के मामले में नागरिकों को जो नुकसान हुआ है उन्हें मुआवजा दिया जायेगा और मुआवजे की राशि दंगाइयों से ली जायेगी। दंगाई पैसे नही भरते हैं तो उनकी संपत्ति जब्त कर निलाम करके पैसा वसूला जायेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि नागपुर में हाल ही में जो वारदात हुई वह पूर्व नियोजित था। यह घटना अचानक से भड़की हुई घटना नही थी। इस अवसर पर बोलते हुए मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस जी ने कहा कि अबतक पुलिस ने इस मामले में 92 लोगों को पकड़ा है। जिनमे से कुछ नाबालिग भी शामिल हैं जिनके खिलाफ विधि के अनुसार कार्यवाही की जा रही है। पुलिस ने इस घटना के जगहों के सीसीटीवी फुटेज मोबाईल वीडियो रिकार्डिंग की सहायता से 104 संदिग्ध लोगों की पहचान की है। अबतक करीब 68 सोशल मीडिया द्वारा भड़ाकऊ पोस्ट की भी पहचान की गई है इनमें कई लोगों के ऊपर प्राथमिकी रिपोर्ट भी दर्ज की गई है। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि इस पूरे मामले में सरकार कोई नरमी नही बरतेगी।

[yop_poll id="10"]

अनंतपद्मनाभ

D Anant Padamnabh, village- kanhari, Bpo-Gorakhpur, Teh-Pendra Road,Gaurella, Distt- gpm , Chhattisgarh, 495117,
Back to top button
error: Content is protected !!