उत्तर प्रदेशगोंडा

जनपद में 08 फरवरी को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न होगी यूपीपीएससी द्वारा आयोजित आरओ, एआरओ की परीक्षा

डीएम नेहा शर्मा ने सेक्टर मजिस्ट्रेट को दिए सकुशल परीक्षा संपन्न कराने के निर्देश

संवाददाता अय्यूब आलम गोंडा

गोण्डा, 08 फरवरी, 2024 रविवार को जनपद के 27 परीक्षा केंद्रों पर लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित होने वाली आरओ व एआरओ की परीक्षा में पेपर शुरू होने के निर्धारित समय से 10 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों का प्रवेश बंद कर दिया जाएगा। कोई भी अभ्यर्थी प्रथम पाली में 9 बजकर 20 मिनट व द्वितीय पाली में 2 बजकर 20 मिनट के बाद परीक्षा केंद्र के अन्दर प्रवेश नहीं कर सकेगा। सभी अभ्यर्थी समय से परीक्षा केंद्र पर पहुंच सके इसके लिए जिलाधिकारी ने यातायात पुलिस को निर्देश दिए हैं कि परीक्षा केंद्र तक पहुंचने वाले सभी मार्गो पर ट्रैफिक जाम न होने पाये। गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने समीक्षा अधिकारी व सहायक समीक्षा अधिकारी की परीक्षा कुशलतापूर्वक संपन्न कराने को लेकर बैठक भी की। डीएम ने स्टेटिक एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देश दिये कि परीक्षा के जो नियम और शर्तें हैं, उनके अनुरूप ही परीक्षा कराई जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी स्तर पर छोटी से छोटी गलती भी अक्षम्य होगी। पूरी परीक्षा को नकल विहीन व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया जाए। जिन अधिकारियों की इसमें ड्यूटी लगाई गई है वह अपनी दायित्व को पूरी जिम्मेदारी के साथ निभाएं।
सभी स्टेटिक एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापक व केन्द्र व्यवस्थापक पहले ही यह देख लें कि किसी भी केंद्र पर कोई कमी न रह जाए। कमरों में दोनों तरफ से सीसीटीवी कैमरा, डिस्प्ले बोर्ड, रिकार्डिंग व वेबकाॅस्टिंग की व्यवस्था पूरी तरह सही हो। परीक्षार्थियों की सीटिंग व्यवस्था भी देख लेंगे। इसके अलावा स्टेटिक मजिस्ट्रेट भी इन निर्देशों का अनुपालन अपने स्तर से भी सुनिश्चित कराएंगे।
लोक सेवा आयोग की परीक्षा प्रथम पाली में 9 बजकर 30 मिनट से 11 बजकर 30 मिनट तक होगी एवं द्वितीय पाली में 2 बजकर 30 मिनट से 3 बजकर 30 मिनट तक संपन्न होगी। परीक्षा शुरू होने के निर्धारित समय से 10 मिनट पहले ही परीक्षा केंदों का गेट बंद कर दिया जाएगा। अतः सभी अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वह परीक्षा केंद्रों पर समय से पहुंचे अन्यथा उन्हें परीक्षा से वंचित रहना पड़ सकता है।
बैठक में जिलाधिकारी ने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देश दिए कि वह परीक्षा तिथि से एक दिन पहले परीक्षा केंद्र का निरीक्षण कर लें। साथ ही परीक्षा तिथि को परीक्षा शुरू होने से पहले डेढ़ घंटा पहले कोषागार से गोपनीय पैकेट लेकर परीक्षा केंद्र पर पहुंच जायेंगे और पर्यवेक्षक को उपलब्ध करायेंगे। परीक्षा के दौरान सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट परीक्षा केंद्रों पर भ्रमणशील रहेंगे एवं परीक्षा समाप्ति के बाद सील्ड पैकेट डाकघर पहुंचाएंगे। सील्ड पैकेट सुरक्षित डाकघर पहुंचे इसकी प्रमुख जिम्मेदारी सेक्टर मजिस्ट्रेट की है।
बैठक में अपर जिलाधिकारी, सभी उप जिलाधिकारी सहित सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट व केंद्र व्यवस्थापक व अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!