A2Z सभी खबर सभी जिले की

पूर्वांचल पत्रकार एसोशिएशन तहसील हाटा अध्यक्ष बने विनय सिंह

संवादाता,सुरेश चन्द गांधी/श्रवण कुमार मद्धेशिया की रिपोर्ट

संवादाता,सुरेश चन्द गांधी/श्रवण कुमार मद्धेशिया की रिपोर्ट

पूर्वांचल पत्रकार एसोशिएशन तहसील हाटा अध्यक्ष बने विनय सिंह

 

कुशीनगर / हाटा ,पूर्वांचल पत्रकार एसोशिएशन तहसील इकाई हाटा की बैठक नगर एस एल एम पब्लिक स्कूल में हुई जिसमे तहसील इकाई हाटा के गठन को लेकर संगठन के प्रदेश महामंत्री उमाशंकर शुक्ल और प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य यशोदानंद सिंह वरिष्ठ पत्रकार विद्यासागर सिंह, श्रीनिवास तिवारी के समक्ष लोगो के सहमति से पत्रकार विनय सिंह को तहसील अध्यक्ष पद के लिए चुना गया । वरिष्ठ उपाध्यक्ष तेजप्रताप गुप्ता, उपाध्यक्ष जगदीश सिंह, महामंत्री सुरेश चंद्र गांधी ,मंत्री अजय पांडे, कोषाध्यक्ष रामआशीष यादव मीडिया प्रभारी उमेश निषाद को चुना गया । कार्यक्रम का संचालन पत्रकार ज्ञानेश्वर बर्नवाल ने किया सबसे पहले मुख्यातिथि उमाशंकर शुक्ला के द्वारा बताया गया कि यह संगठन सबके साथ सबका हित सोचता है सबके साथ खड़ा रहता है तो वहीं नवनिर्वाचित तहसील अध्यक्ष विनय सिंह ने कहा कि आज पत्रकारिता जगत में भी ऊंच नीच देखे जाते है। जिसके कारण हम सभी पत्रकारों के साथ शोषण होता रहता लेकिन हम सभी लोग मिलकर भेद भाव मुक्त रहते हुए पत्रकार संगठन को मजबूत बनाएंगे सबको साथ लेकर एक नया आयाम खड़ा करेंगे अपने वरिष्ठ पत्रकारों से सीखते हुए उनका सम्मान करते हुए सबके साथ रहेंगे !

इस अवसर पर चौरी चौरा गोरखपुर से आशुतोष पांडे देवरिया से उदय यादव,वशिष्ठ मौर्या शीतल सिंह कुशीनगर से निखिल सिंह,आकाश मिश्रा के साथ तहसील हाटा से राम गणेश सिंह, राम नगीना यादव,अमित सिंह,पंकज पांडे,शिव परसन राजभर,सत्यनारायण चौरसिया,संजय कुमार यादव,संतोष पांडे,संतोष सिंह, विजय यादव इत्यादि पत्रकार मौजूद रहे।


Discover more from Vande Bharat Live Tv News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!