
प्रेस विज्ञप्ति
लखनऊ उत्तरप्रदेश
लखनऊ, 22 मार्च 2025
21वीं रमज़ान के मौके पर नागरिक सुरक्षा के चीफ़ वार्डेन श्री अमरनाथ मिश्रा के नेतृत्व में आज सआदतगंज, चौक, यहियागंज, हजरतगंज, गोमतीनगर, लोहियानगर, हसनगंज, महानगर, वज़ीरगंज आलमबाग, हिन्दनगर और राजाजीपुरम प्रखण्ड के वार्डेनों कर्तव्यों का निर्वहन किया।
दरगाह हज़रत अब्बास नजफ़ से 21वीं रमज़ान का जुलूस प्रातः 3 बजे उठकर काजमैंन होता हुआ मंसूरनगर तिराहे पर पहुंचा, जिसका नेतृत्व नागरिक सुरक्षा के डिप्टी डिविजनल वार्डेन श्री हरीश चन्द्र और स्टॉफ ऑफिसर आयजुद्दीन सिद्दिकी ने किया। इसके उपरान्त जुलूस बिल्लौजपुरा चौराहा पर पहुंचा जिसका नेतृत्व नागरिक सुरक्षा के चीफ़ वार्डेन श्री अमरनाथ मिश्रा ने किया। मौके पर चौक डिविजनल वार्डेन श्री सुनील कुमार शुक्ला, इमरान कुरैशी, प्रस्तावित डिविजनल वार्डेन नफीस अहमद, श्री संजय जौहर, राजेन्द्र कुमार श्रीवास्तव सहित सैकड़ों वार्डेन मौजूद रहें। इसके उपरान्त जुलूस का नेतृत्व हजरतगंज डिविजनल के श्री हेमन्त कौशल, श्री आशीष कपूर, श्री संतोष तिवारी ने कैम्प पर मौजूद रह कर किया। वार्डेनों के साथ हैदरगंज चौराहा पर श्री राजेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, श्री मनोज सक्सेना ने कैम्प लगाया। इसके उपरांत मिल एरिया पुलिस चौकी के सामने राजाजीपुरम प्रखण्ड द्वारा कैम्प का आयोजन किया गया, जिसमें आलमबाग और हिन्दनगर के वार्डेन मौजूद रहें। जिसको दिनेश माथुर, रामगोपाल सिंह, संतोष कुमार सतेंद्र शर्मा, अरविन्द मिश्रा सहित सैकड़ों वार्डेन मौजूद रहें।
दरगाह हज़रत अब्बास नजफ़ से 21वीं रमज़ान का जुलूस विभिन्न मार्गों से होता हुआ तालकटोरा कर्बला पहुंचाने तक शांति व्यवस्था बनाएं रखने हेतु नागरिक सुरक्षा के चीफ़ वार्डेन श्री अमरनाथ मिश्रा के नेतृत्व में सम्पन्न से पूर्व सभी कैम्प का निरीक्षण किया और जुलूस के साथ साथ चलकर शांति व्यवस्था में योगदान दिया। इस मौके पर डिप्टी चीफ़ वार्डेन श्री गुरप्रीत सिंह सेठी, स्टॉफ ऑफिसर टू चीफ़ वार्डेन श्री ऋतुराज रस्तोगी एवं नागरिक सुरक्षा सहित सैकड़ों वार्डेन की मौजूदगी में सम्पन्न हुआ।
VANDE Bharat live tv news,Nagpur
Editor
Indian council of Press,Nagpur
Journalist
Contact no.9422428110/9146095536
Plot no.18/19,Flat no.201,Harmony
emporise Payal -pallavi society new
Manish Nagar somalwada nagpur -440015
Discover more from Vande Bharat Live Tv News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.