
रांची:लायंस क्लब ऑफ रांची ग्रेटर के अध्यक्ष संजीव चौधरी के अध्यक्षता मे क्षितिज मूक बधिर स्कूल,डोरंडा में एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
इस अवसर पर क्लब के महिला लायन वर्षा चौधरी,लायन बाला सिंह,लायन पुष्पलता वर्मा,लायन अपर्णा झा,लायन रश्मि सिंह,लायन दीपाली रस्तोगी,लायन सत्या वर्मा,रांची फेमिना लायन आशा माहेश्वरी आदि के द्वारा स्कूली लड़कियों के बीच वूमेन पर्सनल हाइजीन की जानकारी एवं सैनेटरी पैड एवं बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री कॉपी, कलम,पेंसिल एवं चौकोपाई आदि वितरण की गई।
इस मौके पर लायन मनोज काबरा,लायन एस.के.डे,लायन धर्मेंद्र सिन्हा,लायन सुजीत कुमार,लायन विजय कुमार पाठक,लायन अभिषेक झाझरिया,लायन राकेश
अग्रवाल,लायन सव्य वर्मा, लायन सुनील वर्मा आदि मौजूद थे।यह जानकारी समाजसेवी लायन शिव किशोर शर्मा ने दी है।
लायन सुनील वर्मा,सचिव
हेल्पलाइन नंबर:
6207862869