
जिला स्तरीय पीएम विश्वकर्मा जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन
योजना का अधिक से अधिक करें प्रचार, जरूरतमंदो को दें स्वरोजगार-एडीएम
रिपोर्टर / कोजराज परिहार
जैसलमेर 8 फरवरी। एमएसएमई विकास कार्यालय, एमएसएमई मंत्रालय, भारत सरकार, जयपुर और जिला उद्योग और वाणिज्य केंद्र जैसलमेर, राजस्थान सरकार के सहयोग से गुरूवार पीएम विश्वकर्मा योजना पर एक दिवसीय सेमिनार सह-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
अति. जिला कलेक्टर जैसलमेर परसा राम ने सम्भागीयों को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह योजना गरीब तबके के अंतिम व्यक्ति के लिए बनाई गई है जिसका लाभ अंतिम व्यक्ति को देकर स्वरोजगार के अवसर प्रदान करना इसका मुख्य उदेश्य है । उन्होंने इस योजना का जिले में प्रभावी ढंग से संचालित कर गरीब लोगों को रोजगार प्रदान करने पर बल दिया।
तरुण भटनागर सहायक निदेशक एमएसएमई विकास कार्यालय, जयपुर ने योजना की जानकारी देते हुए बताया की माननीय प्रधान मंत्री द्वारा 17 सितंबर, 2023 को पीएम विश्वकर्मा योजना प्रारम्भ की गई जिसका उदेश्य परम्परागत कार्य जो अपने हाथों और उपकरणों से काम करने वाले 18 प्रकार के व्यवसायों में लगे कारीगरों और शिल्पकारों को प्रारम्भ से अंत तक सहायता प्रदान करने के लिए शुरू की गई है।
*कार्यक्रम की मुख्य बातेंः*
उन्होने बताया कि एमएसएमई तंत्र में लाभार्थियों को उद्यम असिस्ट प्लेटफॉर्म पर ’उद्यमियों’ के रूप में शामिल करना। पीएम विश्वकर्मा पोर्टल पर बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण के साथ सामान्य सेवा केंद्रों के माध्यम से खुद को नामांकित करने के लिए 18 ट्रेडों के कारीगरों को अवगत कराना है। इसके साथ ही स्टेज-1 सत्यापन (ग्राम पंचायत/यूएलबी स्तर पर सत्यापन) में तेजी लाने के लिए ग्राम पंचायत के प्रमुख/ग्राम परिषद के अध्यक्ष या शहरी स्थानीय निकाय (यूएलबी) के कार्यकारी प्रमुख/प्रशासक को अवगत कराना है।
इस कार्यक्रम में जिला उद्योग एवम वाणिज्य केंद्र की महाप्रबंधक श्रीमती संतोष कुमारी ने पीएम विश्वकर्मा योजना की प्रगति से अवगत कराया। इस कार्यक्रम में गोरव जोशी, सयुंक्त निदेशक, जयपुर उदित गहलोत लीड बैंक अधिकारी जैसलमेर, के साथ ही हिमताराम चोधरी, खीमाराम सुथार, दलपत मेघवाल, ओद्योगिक संघ के प्रतिनिधि लक्ष्मी नारायण श्रीमाली, उमा शंकर एवम बैंक के जिला संयोजक किशन कुमार एवम 18 ट्रेडों के आर्टीजनो ने भी भाग लिया।
—000—