
सैक्टर अधिकारियों ने पाया लोकसभा चुनाव – 2024 से संबंधित प्रशिक्षण
रिपोर्टर / कोजराज परिहार
जैसलमेर 8 फरवरी। आगामी लोकसभा आमचुनाव- 2024 के संबंध में निर्वाचन आयोग की निर्देशों की पालना में नियुक्त किये गये सैक्टर अधिकारियों को चुनाव प्रक्रिया, उनके द्वारा किये जाने वाले कार्यो, दायित्वों के बारे में विस्तार से प्रशिक्षण गुरूवार को डीआरडीए सभागार में दिया गया।
प्रशिक्षण के दौरान एसएलएमटी एवं सहायक प्रभारी प्रशिक्षण रामाराम, डीएलएमटी विजय कुमार बल्लाणी व मिश्रीसिंह ने सैक्टर अधिकारियों को चुनाव प्रक्रिया, उनके द्वारा किये जाने वाले कार्याे, भ्रमण के दौरान चुनाव के संबंध में प्राप्त की जाने वाली जानकारियों के बारे में विस्तार से प्रशिक्षण प्रदान किया।