बलिया

भीखा छपरा में बताया गया संचारी रोग से बचाव के उपाय

बैरिया।सरकार द्वारा संचारी रोगों से बचाव के लिए विशेष संचारी रोग नियंत्रण के तहत दस्तक अभियान चलाकर लोगों को जागरूक जा रहा है। इस क्रम में बुधवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोटवां के शोध अधिकारी ए के यादव व आई ओ अनूप सिंह के साथ ही अस्पताल की टीम ने कंपोजिट विद्यालय भीखा छपरा पहुंचकर छात्रों व उपस्थित लोगों को जलजनित व मच्छरजनित बीमारियों के बावत जानकारी देते हुए जागरूक किया। शोध अधिकारी ए के यादव ने लोंगो को बताया कि संचारी रोगों से बचने के लिए खुले में शौच ना करें शौचालय का उपयोग करें, घर एवं आसपास साफ सफाई रखें, घर के कूलर एवं आस पास गंदा पानी ना जमा होने दें। रुके हुए पानी में खतरनाक मच्छर पैदा होते हैं, शुद्ध पानी का प्रयोग करें, खाना खाने से पहले हांथो को साबुन से अच्छी तरह धुलें। इसके अलावा मच्छरों से बचाव के लिए घरों की खिड़कियों में जाली लगवायें, कुपोषित बच्चों का विशेष ध्यान दें, डेंगू, मलेरिया, फाइलेरिया, छय रोग, कुष्ठ आदि के रोगियों की जानकारी अस्पताल को दें। यदि घर का कोई सदस्य बुखार से पीड़ित हो तो तत्काल नजदीकी सरकारी अस्पताल में जाकर उसकी खून की जांच कराएं।

Back to top button
error: Content is protected !!