बलिया

कट्टप्पा और शैतान सिंह भी नही जीत सके दिल

बैरिया।श्री नगर पानी टंकी पर मंगलवार को देर शाम कुश्ती दंगल प्रतियोगिता हुआ। जिसमें पहलवानों ने धोबिया पाट, थाक, सीना तोड़,टांड दाव सहित कुश्ती के एक से बढ़कर एक दाव आजमाकर प्रतियोगिता में रंग भर दिया। प्रतियोगिता में सबसे रोचक कुश्ती केरल के कट्टपा व नेपाल के थापा पहलवान के साथ व पश्चिम बंगाल के शैतान सिंह व जम्मू कश्मीर के छोटा गनी के साथ हुआ।दोनों ही दंगल बराबरी पर छूटे।हालांकि उपस्थित लोग कट्टप्पा और शैतान सिंह के जीत की आशा लगाए दंगल में पहुँचे थे।वहीँ बलिया के मंतोष पहलवान ने जौनपुर के विकास व बलिया के ही विनोद पहलवान ने चंदौली के आशीष को पलक झपकते ही चित्त कर दिया। प्रतियोगिता का शुभारंभ श्री नगर पंचायत के प्रधान रीता देव ने पहलवानों का हाथ मिलाकर किया। प्रतियोगिता में कुल एक दर्जन से अधिक कुश्तियां लड़ी गई, जिसमें अधिकांश कुश्ती बराबरी पर छूटी।
कार्यक्रम के दौरान श्री नगर पंचायत के प्रधान प्रतिनिधि राजेश यादव ने कहा कि कभी भारतीय खेल में सबसे लोकप्रिय खेल रही कुश्ती कालांतर में विलुप्त के कगार पर है। यह खेल हमारे देश का धरोहर है इसको संयोजन करने का एकमात्र उपाय ऐसे ही प्रतियोगिता का आयोजन कर किया जा सकता है ।प्रतियोगिता के आयोजक धनजी यादव ने दंगल में आए हुए सभी पहलवानों व गणमान्य लोगों का आभार व्यक्त किया।

Back to top button
error: Content is protected !!