
🚨 मेरठ: सड़क पर ईद की नमाज़ पर सख्त पाबंदी, नियम तोड़ने पर होगी कड़ी कार्रवाई! 🚨
📍 मेरठ | 26 मार्च 2025
उत्तर प्रदेश के मेरठ में प्रशासन ने ईद की नमाज़ को लेकर सख्त निर्देश जारी किए हैं। इस बार ईदगाह और मस्जिदों के अलावा कहीं भी सड़क पर नमाज़ अदा करने की अनुमति नहीं होगी। अगर किसी ने सड़क, सार्वजनिक स्थल या अन्य प्रतिबंधित स्थानों पर नमाज़ पढ़ी तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
📌 प्रशासन के निर्देश:
➡️ ईदगाह या अधिकृत मस्जिदों में ही होगी नमाज़
➡️ सड़कों, गलियों और खुले स्थानों पर नमाज़ पढ़ने पर रोक
➡️ नियम तोड़ने पर पासपोर्ट और ड्राइविंग लाइसेंस जब्त किए जाएंगे
➡️ CCTV कैमरों, ड्रोन और लोकल इंटेलिजेंस से होगी निगरानी
➡️ संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती
🚔 पिछले साल 200 लोगों पर हुआ था केस!
पिछले साल मेरठ में सार्वजनिक स्थानों पर नमाज़ पढ़ने के कारण 200 से अधिक लोगों पर मामला दर्ज किया गया था। इस बार पुलिस और प्रशासन किसी भी हालत में कानून का उल्लंघन नहीं होने देगा।
💬 एसपी सिटी ने दी चेतावनी
मेरठ के एसपी सिटी (SP City) ने कहा है कि यदि कोई भी व्यक्ति नियमों का उल्लंघन करता पाया गया, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस सभी मस्जिदों और धार्मिक संगठनों से बातचीत कर शांतिपूर्ण ढंग से नमाज़ अदा करने की अपील कर रही है।
📅 कब होगी ईद की नमाज़?
चांद देखने के आधार पर ईद की तारीख 31 मार्च या 1 अप्रैल तय होगी। प्रशासन ने पहले से ही तैयारी कर ली है और अमन-चैन बनाए रखने के लिए सख्त नियम लागू किए गए हैं।
📍 रिपोर्ट:
🖊 एलिक सिंह, संपादक – वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़
📞 संपर्क: 8217554083
📌 जिला प्रभारी, भारतीय पत्रकार अधिकार परिषद
