Site icon Vande Bharat Live Tv News

ब्लॉक मुख्यालय परिसर में खंड विकास अधिकारी के नेतृत्व में तीन दिवसीय विशाल जागरूकता मेला प्रदर्शनी लगाई गई

उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सरकार के स्वर्णिम 8 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में सरकार की उपलब्धियों एवं संचालित विभिन्न योजनाओं का प्रचार प्रसार तथा आम जनमानस लाभार्थियों को योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए ब्लॉक मुख्यालय परिसर में खंड विकास अधिकारी के नेतृत्व में तीन दिवसीय विशाल जागरूकता मेला प्रदर्शनी लगाई गई मुख्य अतिथि तहसीलदार बिंदकी ने दीप प्रज्वलित कर विभिन्न विभागीय अधिकारियों के साथ जागरूकता प्रदर्शनी का शुभारंभ किया


मंचीय संचालन शिक्षक उमेश कुमार त्रिवेदी ने किया विभागीय कर्मियों ने मुख्य अतिथि एवं विभागीय अधिकारियों समेत सभी अतिथियों को सम्मानित किया शिक्षिका प्रतिमा उमराव ने स्वरचित प्रेरक गीतों के माध्यम से महिलाओं को शिक्षा के प्रति जागरुक कर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ मिशन शक्ति अभियान में भी सहायक बनने की अपील की मुख्य अतिथि तहसीलदार समेत खंड विकास अधिकारी सुरेश शिवहरे सीडीपीओ अजय सिंह थाना इंचार्ज राजेन्द्र सिंह चिकित्सा अधिकारी पुष्कर कटियार एवं अन्य अधिकारियों ने विस्तृत जानकारी देते हुए विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए जागरूक किया इस दौरान स्वास्थ्य विभाग शिक्षा विभाग प्रशासनिक सुरक्षा नगर विकास विभाग कृषि विभाग बाल विकास एवं पुष्टाहार ग्रामीण आजीविका मिशन समेत विभिन्न विभागों के द्वारा प्रदर्शनी एवं जागरूकता कैंप लगाकर लोगों को सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई अधिकारियों ने सभी विभागों की जागरूकता प्रदर्शनी का निरीक्षण करने के दौरान नौनिहाल शिशुओं का अन्नप्राशन कराया तथा नववधुओं की गोद भराई कर शुभकामनाएं दी इस दौरान शिक्षक शिक्षिकाएं स्वास्थ्य कर्मी समूह की महिलाओं समेत विभिन्न विभागीय कर्मी मौजूद रहे इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाओं एवं क्षेत्रीय ग्रामीणों ने जागरुकता प्रदर्शनी में पहुंचकर योजनाओं की जानकारी ली

वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज कानपुर

रिपोर्टर – मानस मिश्रा

Exit mobile version