अपहरण के बाद बच्चे की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए एक नाबालिग समेत तीन लोगों को किया गया गिरफ्तार
गढ़वा : रंका पुलिस ने एक बच्चा को अपहरण कर हत्या करने के आरोप में एक नाबालिक सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है इसमें रंका थाना क्षेत्र के सोनदाग गांव निवासी स्वर्गीय कामेश्वर साव का पुत्र सिकेंद्र साव उसकी पत्नी बिभा कुमारी एवं एक नाबालिक लड़की के नाम शामिल है इसकी जानकारी गुरुवार को पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडे ने समहणालय स्थित अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता कर दी। उन्होंने बताया कि 7 फरवरी को सोनदाग गांव निवासी धीरज भुईया की पत्नी रानी देवी द्वारा रंका थाना में एक आवेदन दिया गया था दिए गए आवेदन में आरोप लगाया गया था कि उसके गांव के लव साव, उसका भाई. सिकेन्द्र साव उसकी पत्नी बरती देवी के द्वारा उसके पुत्र विष्णु कुमार 4 वर्ष को अपहरण कर लिया गया है इसके बाद पुलिस ने दिए गए आवेदन के आधार पर रंका थाने में 17/24 के तहद प्राथमिक की दर्ज कर पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडे के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रोहित रंजन सिंह व रंका अंचल रामजी महतो के नेतृत्व में एक टीम गठित किया गया इसके बाद गठित टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी के नामजद अभियुक्त सिकेन्द्र साव को गिरफ्तार किया गया पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्त के द्वारा अपराध स्वीकार किया साथ ही गिरफ्तार अभियुक्त के निशानदेही पर बुधवार की देर रात बच्चा का शव सोनदाग गाँव स्थित महावीर ठाकुर के कुओं से बच्चा का शव बरामद किया गया एवं कांड में शामिल अन्य अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया पुलिस अधीक्षक ने बताया कि एक सप्ताह पहले इस कांड के अभियुक्त लव साव के घर से ढाई लाख रूपया कि चोरी किया गया था जो अपनी ही भतीजी के द्वारा एक अन्य महिला रानी देवी के साथ मिलकर किया था। चोरी का पैसा उसके भतीजी के द्वारा के द्वारा वापस कर दिया गया लेकिन रानी देवी ने पैसा चोरी करने का बात स्वीकार नहीं की ईससे अभियुक्त पक्ष के लोग आक्रोशित हो कर रानी को सबक सिखाने के उद्देश्य से उसके चार वर्षिय बच्चे को अपहरण कर लिया इसके बाद उसे हत्या कर कुओं में डाल दिया पुलिस अधीक्षक ने बताया कि छापामारी दल में रंका थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा, पुलिस अवर निरीक्षक पिंकु कुमार, . निमिर हेस्सा . विवेक कुमार . सहायक अवर निरीक्षक विनय कुमार पाण्डेय, एवं सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।