Site icon Vande Bharat Live Tv News

विकास खंड कोंच* के ग्राम *विलाया* में गायों के मृत अवस्था में पड़े शव,

*विकास खंड कोंच* के ग्राम *विलाया* में गायों के मृत अवस्था में पड़े शव,

जहां एक तरफ *योगी सरकार गौ शालाओं* के व्यवस्थाओं के लिए कड़े निर्देश देती आ रही है वहीं दूसरी तरफ ग्राम के *जिम्मेदार व खंड विकास अधिकारी* की जिम्मेदारी के दायित्वों का निर्वाहन किस प्रकार से किया जा रहा है भूख प्यास से तड़पती गाय दम तोड़ती जा रही है ।

*वहीं दूसरी ओर गौ सेवा संगठन भी लाचार प्रदर्शित दिखाई दे रहे ।*

*जिला अधिकारी राजेश कुमार पांडेय जालौन* गोशालाओं का लगातार निरीक्षण करते रहते है इसके बावजूद भी ग्राम विलाया में सी टीवी कैमरा की व्यवस्थाएं कहा गायब हो गई इस बात पर भी अधिकारियों की *त्रिकोणीय दृष्टि* नहीं पड़ पाई ।

*मार्च का महीना है गर्मियों* की शुरुआती दौर है आने वाले समय में गर्मी , पारा बढ़ना लाजमी है गर्मियों के मौसम में प्रशासन शासन को समूचे गौशालाओं के हालातों पर नजर बनाई रखनी चाहिए ।

फिलहाल मृत पड़ी गायों का शव का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है ,
अब अधिकारी वर्ग किस प्रकार से संज्ञान लेता है योगी सरकार जाने। फिलहाल अधिकारियों को संज्ञान में लेकर बढ़ती गर्मी को लेकर मृत शवों को अंतिम संस्कार कर अपना नजरिया गोशाला की व्यवस्थाओं पर बना रहना चाहिए।

Exit mobile version