आजमगढ़ : बरदह थाना क्षेत्र के तम्मरपुर गांव निवासी गुल्लू सरोज स्व रामफेर के बीती रात में नवनिर्मित मकान के पिछले हिस्से में लगी खिड़की को काट कर दूसरे तल पर तीन कमरे में रखा आठ बक्से का ताला तोड़ कर नगदी समेत घर की चार बहुओं के कीमती सोने के गहने चोरी कर लिया गया। मौके पर पुलिस के साथ फॉरेंसिक टीम एवम डॉग स्क्वायड टीम जांच में जुटी पीड़ित ने घटना की तहरीर दी। स्थानीय थाना क्षेत्र के तम्मरपुर गांव निवासी गुल्लू सरोज पुत्र स्व रामफेर के घर पर बिहारी मजदूरों द्वारा मकान का निर्माण कार्य कमरे रंगाई पुताई का कार्य विगत कई दिनों से चल रहा है घर की बहु मीना देवी सोनी देवी लीला देवी अंजलि देवी का मकान दूसरे तल्ले पर सभी के आठ बक्से सामान सहित ताला बंद कर रखे हुए थे बीती रात में अज्ञात चोरों द्वारा आठ बक्से का ताला तोड़ कर उसमें रखे 1200 नगद आठ सोने के चैन आठ मंगल सूत्र आठ पायल झुमका समेत बीस थान सोने चांदी के जेवर एक साड़ी चोरी कर लिए रात में परिवार के लोग बाहर दूसरे मकान में सोए हुए थे अलसुबह गुल्लू सरोज मकान के अंदर गए बक्से का ताला एवं कमरे में सामान बिखरा पड़ा देख सन हो गए घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर स्थानीय पुलिस के साथ डायल 112 पुलिस के साथ थानाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह ठेकमा चौकी प्रभारी कुलदीप एवं फॉरेंसिक टीम एवम डॉग स्क्वायड टीम ने पहुंच कर घटना की जांच किया पीड़ित ने बताया कि लगभग बीस लाख रुपए की चोरी हुई है चोरी की घटना की जानकारी होने पर विधायक बेचई सरोज महाप्रधान अरविंद सरोज समेत आदि लोग पहुंचे पुलिस से जल्द से जल्द चोरी की घटना की खुलासा की माग किया थानाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच किया जा रहा है।
एक अन्य घटना में बरदह क्षेत्र के ही खराट सहनुडीह मोड़ बाजार में अज्ञात चोरों ने जीवली भिंडा निवासी विनय मौर्या पुत्र लौटन की केराना स्टोर बीज भंडार दुकान के शटर का ताला तोड़ कर उसमें रखा पांच हजार नगद समेत तीन हजार का सामान चोरी कर लिया स्थानीय लोगों ने चोरी की सूचना दी मौके पर पीड़ित ने पहुंच कर डायल 112 पुलिस को चोरी की सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच कर स्थानीय थाने पर तहरीर देने का निर्देश दिया पीड़ित ने बताया कि अज्ञात चोरों ने पहले दुकान के सामने लगा विद्युत दो बल्ब तोड़ दिया दुकान का ताला तोड़ कर अंदर घुस कर कैश बॉक्स में रखा पांच हजार नगद समेत कई सामान तोड़ कर चोरी कर लिये बगल में अंग्रेजी शराब का दुकान का ताला तोड़ने का प्रयास किया शोर करने कर चोर मार्टिनगंज सड़क मार्ग की तरह भाग गए ।थानाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह ने बताया कि चोरी का प्रयास किया गया है मामले की जांच की जा रही है ।