
119 मीरगंज विधानसभा,बरेली भाजपा विधायक डॉ डी सी वर्मा ने उठाये विकास कार्य हेतु सदन में मुद्दे भाजपा विधायक ने कहा मै योगी जी को धन्यवाद करता हूँ मेरी विधानसभा में सभी सड़क और पुल बन चुके है कुछ पुल और बनने को रहे गए है फ़तहेगंज से दिवना नदी पर और न
- रखेड़ा नदी पर भी पुल को बनाने का अनुरोध किया, वही वर्षो से खाली पड़ी रबड़ फैक्ट्री कि भूमि पर फ़तहेगंज पश्चिमी बरेली में एम्स हॉस्पिटल बनाने कि मांग की है साथ ही क़ृषि विश्वविद्यालय बरेली में बनाने की मांग की है