
JAMSHEDPUR : डीसी साहेब गोलपहाड़ी में रेल कर्मचारी कर रहा सरकारी जमीन का अतिक्रमण
जमशेदपुर : गोलपहाड़ी काली मंदिर के पीछे दुर्गा पूजा मैदान परिसर की सरकारी जमीन को रेल कर्मचारी ललन साह की ओर से कब्जा करने का काम किया जा रहा है. इसकी लिखित शिकायत स्थानीय लोगों ने जिले के दंडाधिकारी सह उपायुक्त, वरीय पुलिस अधीक्षक, अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम और अंचल अधिकारी जमशेदपुर के से की है. लोगों ने डीसी से आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने और सरकारी जमीन पर बीपीएलई वाद दायर कर पूर्णतः कब्जा मुक्त कराने की मांग की है.
पुलिस पर मिली-भगत का आरोप
इधर सौंपे गए ज्ञापन में लोगों ने कहा है कि घटना की लिखित शिकायत पुलिस से भी की गई है, लेकिन पुलिस की ओर से किसी तरह की कार्रवाई नहीं की जा रही है.
स्थायी समाधान की मांग
बस्ती के लोगों ने उक्त सरकारी जमीन को पूर्णतः अतिक्रमण मुक्त कर दो पक्षों के परस्पर विवाद का स्थाई समाधान करने का अनुरोध किया है। उपायुक्त को सौंपे गए ज्ञापन में रविकांत शर्मा, ओसियर पंडित, मनोज पंडित, संजय सिंह, अशोक घोष, चंदन गुहा, चरणजीत सिंह, आदि का सहमति सह हस्ताक्षर संलग्न किया गया है.