मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के विकासखंड समन्वयक अरुण प्रताप सिंह द्वारा अपने उद्बोधन में कहां की समितियां समाज एवं शासन के मध्य सेतु का काम करने के उद्देश्य से स्थापित की गई है शासन के योजनाओं के क्रियान्वयन मैं सहयोगी बने हैं शासन के उद्देश्यों की पूर्ति तभी होगी जन अभियान परिषद के माध्यम से जुड़ी हुई नवांकुर संस्थाएं सेक्टर स्तर पर एक एक आदर्श ग्रामों का चयन कर शासन के विभिन्न विभागों की योजनाओं के प्रचार प्रसार कर अंतिम छोर में बैठे व्यक्ति को लाभ दिलाने हेतु प्रयास किया जा रहा है इसी तारतम्य में 30 मार्च से 30 जून तक जल गंगा अभियान के अंतर्गत जल स्रोतों की साफ सफाई एवं सोखते गड्ढे के निर्माण हेतु समाज के लोगों को जल संकट से निकलने हेतु अपने-अपने ग्रामों में जल स्रोतों को संरक्षित करने के लिए प्रयास किया जाए
(रहिमन पानी राखिए बिन पानी सब सून पानी गए न ऊबरे मोती मानुष चून)
जनमानस को जल के महत्व को समझाते हुए प्रकृति में रहने वाले हर जीव जंतु वनस्पतियों के लिए पानी की आवश्यकता है आज से 20 वर्ष पहले हर गांव में 50 फीट कुआं में पानी रहता था आज उसी गांव में 500 फीट गहराई में पानी मिलता है चिंता का विषय है कि हम अपने आने वाली पीढ़ी को पानी दे पाएंगे कि नहीं आज के आधुनिक युग में जल स्रोतों को नष्ट किया जा रहा है इनको संरक्षित करने की जरूरत है
इनकी रही उपस्थित
पुष्पराज सिंह, राम बालक दहिया ,प्रहलाद सिंह, प्रमोद कुशवाहा, त्रिभुवन पटेल, सुभद्रा सिंह, प्रतिभा चतुर्वेदी ,मुकेश लोधी, सुधीर सिंह, प्राची वर्मा, प्रेमलाल दहिया, तुलसीदास लोधी, नारायण कपाड़िया, संतोष सोनी, पंकज द्विवेदी, राहुल सिंह, दीपक द्विवेदी, तुलसीदास अध्यक्ष एवं सचिव (नवांकुर संस्था )बेलगहना उत्थान समिति धीरज प्रताप सिंह, अर्पण एजुकेशन सोसाइटी आशुतोष शर्मा, गड़ापार जनकल्याण समिति कमला कपाड़िया, मां कालका जन कल्याण समिति विनोद शुक्ला, जय गुरुदेव वेलफेयर सोसाइटी संजय सोनी की उपस्थिति रही