
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने धूम धाम से मनाया हिंदू नव वर्ष एवं डॉ हेडगेवार का जन्मदिन
कुशीनगर, पडरौना – हिंदू नव संवत्सर वर्ष प्रतिपदा (चैत्र शुक्ल प्रतिपदा) सिद्धार्थी नामक विक्रम संवत् 2082 तदनुसार 30 मार्च 2025 व वासंतिक नवरात्र के साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के आद्य सरसंघचालक परम् पूज्य डॉक्टर केशव राव बलिराम राव हेडगेवार के 136वीं जन्मदिन पर पडरौना के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्यकर्ताओं ने पूर्ण गणवेश में हनुमान विद्यालय पडरौना के प्रांगण में शाखा लगाकर डॉ. हेडगेवार की चित्र पर पुष्प अर्पित कर प्रणाम करते हुए हिंदू नव वर्ष बड़े धूम धाम से जिले के सभी खण्डों एवं नगरों में मनाया एवं एक दूसरे को नव वर्ष की बधाई देते हुए जिले के सभी हिंदुओं को बधाई दिए। विशिष्ट अतिथि प्रांत सह गौ सेवा प्रमुख अधिवक्ता फुलबदन ने बताया कि इस महा पर्व के अवसर पर पूरे प्रांत के लोगों को नव वर्ष एवं नव रात्रि की बधाई देते हुए कहा कि पूरे देश को एक होकर धर्म विरोधियों को मुंह तोड़ जवाब देना है और देश में एकता और शांति का मार्ग प्रशस्त करना है। डॉ हेडगेवार पर प्रकाश डालते हुए कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना 1925 में विजयादशमी के दिन हेडगेवार ने किए थे। आरएसएस आज देश का ही नहीं अपितु विश्व का सबसे बड़ा सामाजिक सांस्कृतिक संगठन है। परंतु फिर भी जो लोग अभी उसके प्रत्यक्ष या परोक्ष संपर्क में नहीं आए हैं, उन्हें उसके बारे में वास्तविक जानकारी अधिक नहीं है। अनेक लोगों के मन में तो कुछ भ्रम भी संघ के बारे में फैले हुए हैं। इसके दो कारण हैं एक संघ की कार्य पद्धति प्रचार और जन आंदोलन की न होकर व्यक्ति – व्यक्ति को, एक-एक करके, व्यक्तिगत संपर्क और मित्रता के द्वारा होने वाली सहज स्वाभाविक जानकारी के साथ संगठन से जोड़ने की रही है।
इस अवसर पर जिला सह संघचालक महेंद्र गुप्ता, जिला कार्यवाह रविकीर्ति, जिला संपर्क प्रमुख अजय सिंह, जिला सह प्रचार प्रमुख दीनानाथ, जिला व्यवस्था प्रमुख सत्यवीर, जिला धर्म जागरण प्रमुख कृष्ण कुमार पांडे, जिला मुख्य मार्ग प्रमुख धीरेन्द्र सिंह, नगर कार्यवाह विशाल जायसवाल, सह नगर कार्यवाह सुमित, नगर सेवा प्रमुख डॉ धनंजय कुमार मिश्र, रामाश्रय, देवेंद्र पांडे, धीरेंद्र मोहन, दीपक अग्रवाल, शिवाजी, अधिवक्ता संतोष दुबे, कन्हैया साहा, अभिषेक आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।