Site icon Vande Bharat Live Tv News

पीजी कॉलेज में सूर्य उपासना कार्यक्रम का हुआ आयोजन व भोपाल के कलाकारों ने सम्राट विक्रमादित्य की नाटक का मंचन किया

गुड़ी पड़वा, सृष्टि आरंभ दिवस, वर्ष प्रतिपदा एवं विक्रय संवत 2082 के शुभारंभ अवसर पर संस्कृति विभाग मध्यप्रदेश शासन के तत्वाधान में जिला प्रशासन के सहयोग से 30 मार्च 2025 को पीजी कॉलेज खरगोन के ऑडिटोरियम हॉल में सूर्य उपासना कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अविराम जलकल्याण संस्था भोपाल के कलाकारों द्वारा सम्राट विक्रमादित्य पर नाटक का मंचन किया।
इस कार्यक्रम में विधायक श्री बालकृष्ण पाटीदार, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती छाया जोशी, उपाध्यक्ष श्री भोलू कर्मा, एसडीएम श्री बीएस कलेश, पीजी कॉलेज की प्राचार्य डॉ. शैल जोशी, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री पवन शाह, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री एमआर निंगवाल, श्री नीरज अमझेरे, नगरपालिका के पार्षद, पत्रकार एवं महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
विधायक श्री पाटीदार ने कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूहों को गुड़ी पड़वा पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सम्राट विक्रमादित्य द्वारा ईसा पूर्व 57 में विक्रम संवत प्रारंभ किया गया था। आज इसी विक्रम संवत के नव वर्ष 2082 का पहला दिन है। विधायक श्री पाटीदार ने कहा कि सम्राट विक्रमादित्य एक युग पुरूष थे और उनका पूरी दुनिया में वैभव था। उनकी शासन व्यवस्था उत्कृष्ट थी। सम्राट विक्रमादित्य की कार्यप्रणाली एवं शासन व्यवस्था से जनसामान्य को अवगत कराने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा सूर्य उपासना कार्यक्रम का शासकीय रूप से आयोजन करने का निर्णय लिया गया है। यह एक सराहनीय कदम है। इससे आमजन को सम्राट विक्रमादित्य के बारे में जानने-समझने का अवसर मिलेगा।
कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों द्वारा भोपाल से पधारे अविराम जनकल्याण संस्था के कलाकारों का स्वागत किया गया। इन कलाकारों द्वारा सम्राट विक्रमादित्य पर आधारित नाट का मंचन किया गया। जिसकी सभी ने सराहना की।

Exit mobile version