Site icon Vande Bharat Live Tv News

ग्राम पंचायत रसगांव में जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया गया आवास सर्वे-2.0

जनपद पंचायत सेंगांव के ग्राम पंचायत रसगांव आवास मेला/शिवर का आयोजन कर आवास प्लस 2.0 सर्वे अंतर्गत शासन के निर्धारित पात्रता शर्तों के तहत छूटे हुए पात्र हितग्राहियों का सर्वे जन प्रतिनिधियों पूर्व सरपंच श्री सैकड़िया बिलगावे, सरपंच श्री सांता बिलगावे एवं पंच श्री सुभाष की उपस्थिति में पात्र हितग्राही रीना सुनील और राजल काशीराम का सर्वे किया गया। जनपद सेंगांव के मुख्याकार्यपालन अधिकारी डॉ. रीमा अंसारी द्वारा बताया गया की शासन निर्देशानुसार जनपद सेंगांव की सभी ग्राम पंचायतो में आवास सर्वे 2.0 का कार्य चल रहा है। जिसमे पात्र हितग्राहियों के नाम 31 मार्च जोड़ने का कार्य चलेगा। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) विकासखंड समन्वयक श्री गणेश कानुगो द्वारा बताया वर्तमान कुल 215 का सर्वे किया जा चूका है। ग्राम पंचायत रसगांव सर्वे में क्लस्टर प्रभारी (चेकर्स) श्री मनीष चौहान, ग्राम पंचायत श्री अंतरसिंह चौहान, ग्राम रोजगार सहायक (सर्वेयर) श्री रविन्द्र चौधरी उपस्थित रहे। सर्वे में ग्राम में कोई भी पात्र हितग्राही नहीं छूटें इस हेतु ग्राम पंचायत के सर्वेयर द्वारा घर-घर जाकर आवास हेतु सर्वे कार्य किया जा रहा है। सर्वे कार्य दिनांक 31 मार्च 2025 तक चलेगा।

Exit mobile version