
जानकारी के अनुसार कठैरा निवासी प्रमोद कुमार राघव (50 वर्ष) पुत्र विजयपाल सिंह अपनी बेटी नीतेश की शादी के कार्ड बांटकर बुधवार की देर रात्रि को अपने गांव कठैरा आ रहा था। वह गांव आने के लिए सीहोर बंबा के पास निजी बस से उतर कर पैदल पैदल जा रहे थे। इसी बीच तेज रफ्तार डंपर को आता देख कर वह किनारे भी हुए थे, लेकिन मिट्टी से लदा डंपर अनियंत्रित होकर उनकी ओर मुड़ गया।
उन्हें गंभीर रूप से घायल करने के बाद डंपर खाई में पलट गया। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और गांव में दी। दुर्घटना की सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे और घायल प्रमोद को अलीगढ़ अस्पताल ले गए। डाक्टरों ने जांच करने के बाद उनको मृत घोषित कर दिया। उनकी बेटी की शादी 18 फरवरी को होनी है। उनके तीन बच्चे हैं, जिसमें दो बेटे एक बेटी है। दो बेटों की शादी हो चुकी है। बेटी की शादी अब होने जा रही है। थानाध्यक्ष रामकुमंर सिंह ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। संवाद