Site icon Vande Bharat Live Tv News

गोरक्षनाथ स्कूल का दौरा कर सकते हैं सीएम योगी

सिद्धार्थनगर में गुरु गोरक्षनाथ ज्ञानस्थली स्कूल डुमरियागंज में संभावित कार्यक्रम को लेकर प्रशासन सक्रिय हो गया है। जिलाधिकारी डॉक्टर राजा गणपति आर और पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अभिषेक महाजन ने पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह के साथ स्कूल का दौरा किया।

अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल और हेलीपैड की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभागबांसी के अधिशासी अभियंता को हेलीपैड निर्माण में तेजी लाने के निर्देश दिए। वीआईपी वाहनों की पार्किंग के लिए अलग से स्थान चिह्नित किया गया है। पार्किंग स्थल पर बैरिकेडिंग की व्यवस्था की जाएगी।

डीएम ने उपजिलाधिकारी डुमरियागंज सजीव दीक्षित और क्षेत्राधिकारी को सभी तैयारियां समय से पूरी करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी गौरव श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Exit mobile version