रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के काफिले की लग्जरी कार में ब्लास्ट हुआ है. यह धमाका रूसी खुफिया एजेंसी एफएसबी के मुख्यालय के पास हुआ. पुतिन के काफिले की कार में धमाके से रूसी सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं. ये धमाका ऐसे समय में हुआ, जब हाल ही में यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने पुतिन की ‘मौत की भविष्यवाणी’ की थी.
“द सन” की रिपोर्ट के मुताबिक, व्लादिमीर पुतिन के काफिले की लग्जरी कार लिमोजिन में सेंट्रल मॉस्को में विस्फोट हो गया. हालांकि अबतक ये स्पष्ट नहीं हुआ है कि ये किसी साजिश का हिस्सा है या कार में कोई खराबी आने के बाद आग लगी. राष्ट्रपति की कार में ब्लास्ट के बाद पुतिन की सुरक्षा को लेकर एजेंसियों सतर्क हो गई हैं और क्रेमलिन के अंदर भी उन पर हमले का खतरा बढ़ गया है. लग्जरी कार लिमोजिन में आग लगाने का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कार में आग की लपटें उठती हुई दिखाई दे रही हैं…
मनरेगा फर्जीवाड़ा मामला: जांच में एक बीडीओ और चार सचिव दोषी पाए गए, आठ लोगों पर दर्ज होगा केस
03/04/2025
मुरादाबाद क्षेत्र के करूला के जयंतीपुर मै इस युवा के चाइनीस मानजे से गर्दन कट गई जिसे युवा की मौके पर ही मौत होगी है
03/04/2025
ससंभल SDM वंदना मिश्रा ने अवैध हॉस्पिटल पर मारा छापा डॉक्टर, महिला डॉक्टर को पुलिस हिरासत में भेजा बिना वैध डिग्री के कर रहे थे फर्जी अस्पताल संचालित स्वास्थ्य विभाग की टीम बुलाकर अस्पताल कराया सील बहजोई कोतवाली की कृष्णा कुंज कालोनी का मामला @Dmसभल @CMO_सभल
03/04/2025
मुरादाबाद धार्मिक स्थलों, स्कूलों के पास खुली शराब की दुकानें नगर क्षेत्र में शराब की दुकानें खुलने का क्षेत्रवासियों द्वारा हो रहा विरोध मझोला क्षेत्र के खुशालपुर व कटघर क्षेत्र के डबल फाटक में भी सड़कों पर उतरे क्षेत्रवासी
03/04/2025
SPCITY @. मुरादाबाद पुलिस द्वारा CO कोतवाली नगर/कटघर एवं पुलिस के साथ त्योहारों पर अपराध नियंत्रण, कानून/शान्ति व्यवस्था व जनमानस में सुरक्षा की भावना जागृत करने के दृष्टिगत नगर क्षेत्रान्तर्गत बाईक पेट्रोलिंग/मार्च किया गया तथा संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये ।
03/04/2025
मुरादाबाद में फर्जी सेल टैक्स अधिकारी को कटघर पुलिस ने पकड़ा करूले क्षेत्र से पकड़ा गया है गया फर्जी सेलटेस्ट अधिकारी क्षेत्रवासियों ने पड़कर पुलिस को सोपा 5 से अधिक गाड़ियों से कर चुका अवैध वसूली कटघर थाने का मामला @Uppolice @moradabadpolice
03/04/2025
एक हिंदू समाज से समाजसेवी ने मुस्लिम समाज के लोगों को ईद की बधाई देने पहुंचे
03/04/2025
अग्नि देव ने ,7 गांवों में सैकड़ों बीघा गेहूं अपने आगोश में ले ली
03/04/2025
फायर ब्रिगेड पर हमला करने वाले 8 आरोपी गिरफ्तार
03/04/2025
पुलिस ने जनपद में हो रही चोरियों का सफल खुलासा किया
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!