
*दुमका रामगढ़ थाना क्षेत्र के महुबना गांव की दो युवतियां रूपा कुमारी एव उनकी सहेली पायल कुमारी दोनों के उम्र 17 वर्ष की है दोनों युवतियां घर से रविवार को अपने परिजनों को बोलकर सरोवर में स्नान करने के लिए घर से निकली थी , दोनों घर वापस नहीं आने पर परिजनों के द्वारा काफी छानबीन करने के बाद, रूपा कुमारी के माताजी बेबी देवी एवं पायल कुमारी के परिजनो के द्वारा रामगढ़ थाने में लिखित आवेदन लापता हो जाने के नाम पर दर्ज कराई गई है मामले को लेकर रामगढ़ पुलिस के द्वारा जांच पड़ताल जारी है* ।