A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

एच आर सी आफ इंडिया की सरकार को अपील

एच आर सी आफ इंडिया और एन ई संस्था द्वारा सरकार को की गई अपील : पठानकोट मे ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी संबंधी सरकार और उच्च अधिकारियों से अपील करते हुए सिटी सचिव एच आर सी आफ इंडिया और एन ई संस्था के चेयरमैन समीर गुप्ता ने कहा कि शहर की डलहौजी रोड़ ब्रांच मे पहले सहायक मैनेजर के पद पर कार्यरत अनिल धीमान को वापस जनहित सेवा के लिए लाया जाए। गुप्ता ने बताया कि अनिल धीमान के कार्यकाल के दौरान एक और ब्रांच का कारोबार बढ़ा था और दूसरी तरफ उनके शालीनतापूर्वक व्यवहार के चलते ग्राहक बहुत खुश थे। इसके बाद उनकी डिप्टी मैनेजर की पदोन्नति हुई थी और ट्रान्सफर के तहत उन्हें दीनानगर, पंजाब मे लगाया था। हमारी सरकार और उच्च अधिकारियों से प्रार्थना है कि जनहित में उन्हें पठानकोट फिर से ट्रान्सफर किया जाए क्योंकि डलहौजी रोड़ ब्रांच के मैनेजर सेवामुक्त होने वाले हैं।

Back to top button
error: Content is protected !!