उत्तर प्रदेशबस्ती

उभाई मामले मे बाल कल्याण समिति से पूरे प्रकरण की जाँच करने की माँग

 

जिलाधिकारी बस्ती से मिले भाजपा नेता चन्दमणि पान्डेय, उभाई मामले मे बाल कल्याण समिति से पूरे प्रकरण की जाँच करने की कि माँग।समाजसेवी व भाजपा नेता चन्दमणि पान्डे ने अपने सैकड़ों समर्थकों संग जिला अधिकारियों को सौपा ज्ञापन।

भाजपा नेताओं ने जिला अधिकारियों को दिये ज्ञापन के माध्यम से बताया की 24 घन्टे आखिर किस के आदेश पर नाबालिग को थाने मे रखी दुबौलिया पुलिस।भाजपा नेता चन्दमणि पान्डेय ने डीएम से वार्ता के दौरान कहा की बाल अधिकार अधिनियम व जे.जे बोर्ड के निर्देशो का दुबौलिया पुलिस ने किया है खुलेआम उल्लंघन।

दोषी लोगों के खिलाफ कठोर कार्यवाही हो और पूरी घटना की जाँच बाल कल्याण समिति से हो…चन्दमणि पान्डेय

जिलाधिकारी को ज्ञापन देते समय उपस्थिति रहे चन्दमणि पान्डे, महेंद्र प्रताप सिह,कृष्ण मोहन शुक्ल,पशुपतिनाथ सुनील सिह,चन्द्र प्रकाश तिवारी आदि लोग…

बस्ती/यूपी

Back to top button
error: Content is protected !!