
पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र बस्ती श्री आर0 के0 भारद्वाज द्वारा परिक्षेत्रीय कार्यालय के सभागार में परिक्षेत्र के जनपदो के यातायात शाखा के अधिकारियों कर्मचारियों के साथ समीक्षा गोष्ठी की गई समीक्षा के दौरान सभी अधिकारी कर्मचारीगण से परिचय प्राप्त किया गया
पुलिस महानिरीक्षक बस्ती द्वारा यातायात प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि प्रत्येक माह अपने- अपने कार्यालय का मासिक निरीक्षण करे तथा थानो पर उपलब्ध कराए गए उपकरण/ संसाधन का निरीक्षण कर ले कि उनका उपयोग किया जा रहा है या नही थानों पर एम0वी0एक्ट मे निरूद्ध वाहनों की नियमानुसार नीलामी कराकर निस्तारण कराने तथा यातायात नियमों का उलंघन करने वालों के विरुद्ध अधिक संख्या में ई- चालान करने हेतु निर्देशित किया गया।
इस दौरान तीनों जनपदों के यातायात प्रभारी व उनके अधीनस्थ अधिकारी कर्मचारीगण तथा परिक्षेत्रीय कार्यालय के निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार यादव व अन्य अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित रहे