
वंदे भारत लाइव टीवी के रिपोर्टर को जानकारी देते हुए अखिल भारतीय राष्ट्रीय मेहरा समाज के ट्रस्ट इंजीनियर भूपेंद्र मेहरा ने बताया कि समाज मेहरा को ट्रस्ट का बटन 26 जनवरी 2025 को किया गया इसमें झरिया महर, गढ़वाल, डहरिया, नन्हरिया आदि वर्ग के सभी व्यक्तियों को ट्रस्ट में शामिल करने के लिए आमंत्रित किया गया है ट्रस्ट का उद्देश्य अंतिम छोर तक बैठे समाज के लोगों को जानकारी एवं उनके कौशल विकास सामाजिक आर्थिक स्थिति को विकसित करना है आपको बताते चले कि राष्ट्रीय मेहरा समाज ट्रस्ट का प्रधान कार्यालय जबलपुर होगा ।
अभी ट्रस्ट की ट्रस्टी ,, बॉयलर, और लाइफ टाइम मेंबर की सदस्यता हो रही है।
आप लोग ट्रस्ट में जुड़ कर s समाज हित के लिए अपना योगदान दें उसके साथ-साथ उसका मार्गदर्शन करें और बताते चलें ट्रस्ट के माध्यम से शेर की भी व्यवस्था की गई है
शेयर होल्डर ट्रस्ट में शेयर लेकर अपनी आर्थिक स्थिति को सुधार कर सकते है
युवा, नौकरी, रिटायर्ड, महिला अधिकारी सभी लोग ट्रस्ट में शामिल हो सकते है ।
वंदे भारत लाइव टीवी से छिंदवाड़ा से रंजीत डेहरिया की रिपोर्ट ।