
चुनार के बाद चितईपुर में भी खुली रस्तोगी डेंटल क्लिनिक की नई शाखा, महीने भर ओपीडी फ्री
चितईपुर (कंचनपुर गेट) में रस्तोगी डेंटल क्लिनिक की नई शाखा का उद्घाटन मंगलवार को हुआ. क्लिनिक का उद्घाटन उत्तर प्रदेश सरकार के आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. दयाशंकर मिश्रा ‘दयालु’, मेयर अशोक तिवारी और हिंदू युवा वाहिनी के अमरीश सिंह भोला ने फीता काटकर किया
रस्तोगी डेंटल क्लिनिक के संचालक डॉक्टर विपुल रस्तोगी ने बताया कि पिछले 16 वर्ष से रस्तोगी क्लिनिक चुनार में थी, जिसकी नई शाखा अब चितईपुर में खुली है. यहां सुबह 10 से दोपहर 2 बजे और शाम 5 बजे से 7 बजे तक परामर्श दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि उद्घाटन के पूरे माह मरीजों को परामर्श निःशुल्क है.क्लिनिक में यह है सुविधाएं
डॉक्टर तृप्ति रस्तोगी ने बताया कि नई शाखा में आधुनिक तकनीकों से दंत चिकित्सा की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. जिससे मरीजों को उच्च स्तरीय इलाज मिल सके. उन्होंने बताया कि स्केलिंग, टूथ व्हाइटनिंग, आरसीटी, स्माइल डिजाइनिंग, क्राउन, कम्पलीट डेंचर, ब्रिज, लैमिनेट्स, फिक्स्ड एंड रिमूवेबल प्रोस्थेसिस, फिक्स्ड एंड रिमूवेबल ब्रेसेस, बच्चों के लिए प्रिवेंटिव ट्रीटमेंट और फुल माउथ रिहैबिलिटेशन एंड इम्प्लांट्स जैसी सुविधाएं उपलब्ध है. इस मौके पर काशी विश्वनाथ मंदिर के अर्चक श्रीकांत मिश्र, समाजसेवी श्री राम द्विवेदी, स्थानीय पार्षद विनीत सिंह, बीएचयू के डॉ अमित रस्तोगी सहित सैकड़ो के संख्या में लोग उपस्थित रहे. अतिथियों का स्वागत डॉ विपुल रस्तोगी और डॉ तृप्ति रस्तोगी ने किया.