
अंबेडकरनगर लगातार आदेश होने के बावजूद डॉ. गणेश कृष्णा जेटली इंटर कॉलेज अकबरपुर में व्यावसायिक शिक्षा के अंतर्गत कार्यरत अतिथि विषय विशेषज्ञ गिरीश चंद्र पांडेय को न तो मानदेय मिल रहा है और न ही उनकी उपस्थिति दर्ज हो रही है।
इस पर डीआईओएस ने प्रबंधक को नोटिस जारी कर संयुक्त शिक्षा निदेशक व हाईकोर्ट के आदेश का अनुपालन करने के लिए अंतिम चेतावनी दी है।
गिरीश चंद्र पांडेय ने शासन को भेजे गए पत्र में बताया था कि वह वर्ष 1994 से अतिथि विषय विशेषज्ञ के रूप में कार्यरत हैं। आरोप है कि विद्यालय के प्रधानाचार्य उनका आर्थिक और मानसिक शोषण कर रहे हैं। इतना ही नहीं वर्ष 2022 में उनकी सेवा भी समाप्त कर दी गई। करीब एक दर्जन पत्र शासन और विभाग को कार्रवाई के लिए भेजे गए, जिसके बाद बहाली तो हुई, लेकिन विद्यालय की ओर से संबंधित विषय में बच्चों का प्रवेश नहीं लिया जा रहा है।
मामले में उच्च न्यायालय के आदेश पर संयुक्त शिक्षा निदेशक अयोध्या मंडल ने शिक्षक को बकाया मानदेय का भुगतान करने व उपस्थिति पंजिका पर हस्ताक्षर कराने के निर्देश दिए थे, जिसके क्रम में 28 मार्च 2025 को डीआईओएस ने विद्यालय प्रबंधक को पत्र लिखकर आदेश का अनुपालन कराने के साथ संबंधित प्रधानाचार्य के विरुद्ध कार्रवाई कर आवगत कराने के निर्देश दिए हैं। कार्रवाई न होने पर प्रधानाचार्य के हस्ताक्षर वापस लेकर द्वितीय वरिष्ठ प्रवक्ता को कार्यवाहक प्रधानाचार्य बनाया जाएगा। डीआईओएस गिरीश सिंह ने प्रबंधक को पत्र लिखकर प्रधानाचार्य पर तीन दिन में कार्रवाई करने के लिए कहा है। ऐसा न होने पर प्रधानाचार्य को पद से हटाने की चेतावनी भी दी गई है।