उत्तर प्रदेश

अम्बेडकर नगर घोषित होने पर लोगों में खुशी

संवाददाता अंगद यादव अंबेडकरनगर

क्षेत्र के गांव खानमपुर कुशाली का नाम अम्बेडकर नगर घोषित होने पर गांव के लोगों ने खुशी जाहिर की है। नाम परिवर्तन के बाद ग्रामीणों ने सरकार का आभार जताया है। ब्लाक नारसन के गांव खानमपुर कुशाली का नाम अम्बेडकर सरकार द्वारा घोषित किया गया है।
ग्राम प्रधान तुलसीराम, पूर्व प्रधान बलवंत सिंह, सुभाष कुमार,रमेश कुमार, वेदराम, अरविंद कुमार, गोपीराम ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि सरकार द्वारा गांव के नाम में बदलाव करते हुए उनके नाम महापुरुषों के नाम पर रखे गए हैं। गांव का नाम भी भारत के संविधान निर्माता भीमराव अम्बेडकर के नाम पर होने से सरकार की प्रशंसा की है।

ANGAD YADAV AMBEDKAR NAGAR UP

🌺 🌺जिला - हेड / संपादक / 🗞️/अंबेडकर नगर / वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज अंबेडकर नगर 🎥 उत्तर प्रदेश 🌺🌺
Back to top button
error: Content is protected !!